रामरतन सिंह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं कमलेश उनियाल।
जखोली मे एशिया की सबसे लम्बी सिंचाई नहर की मरोम्मत करवाने व चिरबटिया मे स्थित आईटीआई भवन निर्माण किये जाने विषयक मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
जखोली। विकासखंड जखोली मे वर्तमान समय मे यहाँ की जनता अनेक मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है, आलम यह है कि विभागों मे शिकायत करने के बावजूद भी समस्याओं का निराकरण निराकरण नही किया जाता है, जो कि इस जिले का सबसे बड़़ा दुर्भाग्य है।
जखोली की इन्ही कुछ समस्याओं को लेकर भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल 26/7/2024 यानी बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान श्री उनियाल ने जखोली मे एशिया की सबसे बड़ी सिंचाई नहर व चिरबटिया मे संचालित हो रहे राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान की दयनीय हालतो के समन्ध मे ज्ञापन सौंपा।
सर्वप्रथम ज्ञापन मे उन्होंने जखोली मे बांगर (सिलगढ) से और बजीरा लस्या तक निर्मित 31 किलोमीटर तक सिंचाई नहर के बारे मे मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। इस सिंचाई नहर के समाधान हेतू माननीय मुख्यमंत्री ने सिंचाई सचिव को आवश्यक निर्देश दिये।
वही चिरबटिया मे 1989 से बिना भवन के संचालित हो रहे औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के दयनीय स्थित के समन्ध मे भी ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने चिरबटिया मे संचालित हो रहे आई टी आई के सम्बन्ध मे तकनीकी सचिव को भी ज्ञापन मे दिये गये शिकायतो के यथाशीघ्र निराकरण करने हेतू दिशा निर्देश दिये।