बाल गंगा राजकीय महाविद्यालय. सेन्दूल मे बड़े धूमधाम मनाया गया हरेला पखवाड़ा पर्व

बाल गंगा राजकीय महाविद्यालय. सेन्दूल मे बड़े धूमधाम मनाया गया हरेला पखवाड़ा पर्व,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज।

बाल गंगा राजकीय महाविद्यालय. सेन्दूल मे बड़े धूमधाम मनाया गया हरेला पखवाड़ा पर्व।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनसाली विधायक शक्ति लालशाह ने हरेला पर्व किया वृक्षारोपण।

घनसाली- दिनांक 18/07/24 को राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे उत्तराखंड के तत्वाधान में बाल गंगा डिग्री कॉलेज की  नमामि गंगे इकाई द्वारा वन विभाग बाल गंगा रेंज एवम वन विभाग भिलंगना रेंज के समन्वय से हरेला पखवाड़ा मनाया गया  । 

   हरेला पखवाड़ा का शुभारम्भ घनसाली के विधायक श्री शक्तिलाल शाह एवम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ बिपिन चंद्र उनियाल द्वारा किया गया। 

   तत्पश्चात कॉलेज परिसर एवम परिसर के बाहर वन विभाग टीम, कॉलेज शिक्षक,  कर्मचारियों एवम छात्र छात्राओं, क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया।

    वन विभाग बालगंगा एवम भिलंगना कॉलेज परिसर में फलदार पेड़ अमरूद, आंवला, हरेड़ा,  जामुन, चोरा आदि के पचास पेड़ परिसर एवम परिसर के बाहर  रोपित किए गए। पेडों की सुरक्षा कॉलेज द्वारा की जाएगी।

   बाल गंगा रेंज वनाधिकारी श्री प्रदीप चौहान एवम वनाधिकारी आशीष नौटियाल ने सभी पेडों की सुरक्षा हेतु  ट्री गार्ड लगाने को कहा गया। 

कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिनिधि श्री आनंद बिष्ट, रामकिशोर, जयवीर सिंह मियां, सुरेंद्र सिंह पंवार, खुशाल रावत, प्रमोद बिष्ट, बाल गंगा डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्री प्रशांत जोशी , डॉक्टर डी. एस भण्डारी, डॉक्टर रेखा बहुगुणा, डॉक्टर मुकेश नैथानी, डॉक्टर अर्चना कुनियाल, डॉक्टर बद्रीश बडोनी एवम सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

   कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे बाल गंगा डिग्री कॉलेज नोडल अधिकारी डॉक्टर रीना पुरोहित द्वारा किया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->