जिला पंचायत ने आननफानन मे चिरबटिया मे स्थापित किया अस्थाई शौचालय

हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल की खबर का असर,
खबर शेयर करें:

  रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो।

हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल की खबर का असर।

चिरबटिया मे शुलभ शौचालय की व्यवस्था न होने की खबर छपी थी न्यूज पोर्टल पर, जिला प्रशासन ने लिया खबर का संज्ञान। 

जिला पंचायत ने आननफानन मे चिरबटिया मे स्थापित किया अस्थाई शौचालय।

जखोली। चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव चिरबटिया व जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा पर यात्रियों की सविधा के लिए जिला पंचायत रूद्रप्रयाग द्वारा अस्थाई  शुलभ शौचालय स्थापित कर दिया है।

 विभिन्न प्रांतों से दर्शन के लिए वर्षो से यहां की जनता शौचालय की माँग करती आ रही थी ,विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालु चारधाम यात्रा चिरबटिया होकर गुजरते है।

  इस कारण से यात्रा की दृष्टि से मुख्य बाजार चिरबटिया को चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव भी माना जाता है इस स्थान पर रात्रि मे विश्राम करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यहां के स्थानीय दुकानदारों ने अपने लाँज बना रखे है, लाँज मे रात्री विश्राम करने वाले यात्रियों के लिए तो शौचालय  की सुविधा तो थी लेकिन दिन मे चाय, नाश्ता,व खाना खाने हेतु रूकने वाले यात्रियो के लिए प्रशासन की ओर से शौचालय की कोई व्यवस्था नही थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुख्य बाजार चिरबटिया मे भी शौचालय न होने की खबर 22 मई को  हिमालय की आवाज को न्यूज पोर्टल मे शौचालय से सम्बंधित खबर छापी जिस खबर का संज्ञान जिला प्रशासन ने लिया और जिला पंचायत रूद्रप्रयाग ने आननफानन मे चिरबटिया बाजार मे अस्थाई फाइबर से निर्मित शुलभ शौचालय भेजकर स्थापित कर दिया।

वही चिरबटिया मे यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय लगाने हेतू सभी व्यापारियों व स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->