लस्तर हिलाईं फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का उत्पाद अनावरण कार्यक्रम

लस्तर हिलाईं फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का उत्पाद अनावरण कार्यक्रम,
खबर शेयर करें:

 लस्तर हिलाईं फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड  का उत्पाद अनावरण कार्यक्रम।

पहाड़ के किसान की समस्या पहाड़ जैसे न रहे के लिए सार्थक प्रयास।



वन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा संचालित सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान योजना के अंतर्गत लावलीहुड प्रोग्राम व  Solidaridad Asia Network तथा irda की आपसी तकनीकी जानकारी व अनुभवों  आदान प्रदान पर बनी सहमति। 

पहाड़ के किसानों की समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट भारतवर्ष में 10000 फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी निर्माण के पश्चात छोटे किसानों की।समस्याओं के समाधान की दिशा में जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली में लस्तर हिलाईं फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के द्वारा तैयार स्थानीय फल माल्टा स्क्वेश, आंवला स्क्वेश, गिलोय स्क्वेश, बुरांश फूल स्क्वेश तथा रिंगाल आइटम आदि उत्पादों का अनावरण आज किया गया।

अपने सम्बोधन में Solidaridad Asia Network के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शताद्रु चट्टोपाध्याय द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था वर्तमान में 3000 सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसे 5000 सदस्य तक ले जाने का लक्ष्य है, व छोटे किसानों की मुख्य समस्या ग्रेडिंग, ब्रान्डिंग, पैकेजिंग व मार्केट की समस्या से जूझ रहे हैं जिसे हम सहयोग करके सभी किसानों को लाभ पहुंचे के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं, व लस्तर हिलाईं फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के द्वारा किये गए प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आपने अभिसरण के माध्यम से बोर्ड के द्वारा वन विभाग को साथ लेकर चल रहे हैं जो कि आपकी प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।

उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री पवन सिंह नेगी द्वारा अपने सम्बोधन में किसान और बाजार की समझ को महत्व को बताया गया। पिछड़े समझे जाने वाले क्षेत्रों में आज बिचोलिये हट चुके हैं किसान अपना समूह, संगठन या सहकारिताओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रहें हैं। आजीविका के साधनों विकास कैसे हो यह बाजार की मांग को देखते हुए सुनिश्चित किया जाये तो हमारे पहाड़ का किसान आत्मनिर्भर बन सकता है।

उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री देवेंद्र सिंह पुण्डीर द्वार पहाड़ की पारंपरिक खेती व बाजार में अपना उत्पाद न बेचने का सामाजिक कारण रहें हैं की रूढ़िवादी विचारधारा के चलते पहाड़ का किसान  व्यापारिक विचारधारा वाला रहा ही नहीं सरकारी प्रयासों से और परियोजनाओं के  माध्यम से समूह, सहकारिताओं और सगठनों  निर्माण हुआ तो जनचेतना अपने पारम्परिक उत्पादों के महत्व को समझने में कामयाब हुई है। उपस्थित सदस्यों  उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि  पहाड़ से पलायन मूलभूत सुविधाओं की कमी होने से होता चला आया है।  पलायन सास्वत है  मानव स्वभाव भी है की वर्तमान से अच्छा कैसे मिले  पलायन होता चला आया है।  जबकि बाहरी प्रदेशों से आये लोग यहां अच्छा आय का साधन बना के अपना रोजगार हैं। हम अपने संसाधनों को कैसे सुदृढ़ करें जिससे हम आत्मनिर्भर बनने के साथ साथ  अपना उत्पाद बाजार में उतार सकें के लिए कार्य करना होगा। 

DPD जलागम परियोजना श्रो सिंह साहब ने उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहाड़ की समस्या और युवा वर्ग के पलायन के पश्चात जो लोग यहां पर हैं  वो ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दें कि पलायन कर गए लोग फिर से पहाड़ को लौटें इसके लिए छोटे उद्योग व बाजार की समझ को विकसित करने का आज जो प्रयास किया जा रहा है वह काबिले तारीफ बताया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में तथा विदेशों में पिछले कई वर्षों से लावलिहूड पर कार्य कर रही संस्थाएं अपने पहाड़ में आकर पहाड़ के किसानों को प्रोत्साहित कर रही हैं तो यह सौभाग्य का विषय है।

कार्यक्रम में Solidaridad Asia Network के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शताद्रु चट्टोपाध्याय, डॉ प्रशांत, डॉ0 सुरेश मोटवानी, डॉ0 रामानन्द,  श्री नितिन, IRDA के प्रतिनिधि श्री विजयपाल सिंह नेगी व डॉ0 अनिल जोशी, डीपीडी जलागम परियोजना श्री सिंह साहब, वन विभाग के प्रतिनिधि उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली श्री पवन सिंह नेगी व उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री देवेंद्र सिंह पुण्डीर, वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी जखोली रेंज श्री एल एस मर्तोलिया, वन दरोगा श्री अनूप सिंह रावत, वन आरक्षी श्री आशुतोष पुरोहित, श्री कुलदीप थपलियाल, मन्दाकिनी स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्रीमती सरोज देवी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती शशी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री ज्ञान प्रकाश कोठारी, श्री आशीष थपलियाल, श्री योगेश कोठारी व गणमान्य सदस्य आदि उपस्थित रहे

अंत में लस्तर हिलाईं फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी देवी द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों और कम्पनी के सद्स्यों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की।  

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->