यात्रा व्यवस्था हेतु वासुदेव टैक्सी यूनियन की बैठक मयाली मे सम्पन्न

वासुदेव टैक्सी यूनियन की बैठक मयाली मे सम्पन्न,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

वासुदेव टैक्सी यूनियन की बैठक मयाली मे सम्पन्न।

चार धाम यात्रा को ध्यान रखें मे रखते हुए मयाली बाजार मे होने वाले अव्यवस्था को सुधारने हेतू की गयी चर्चा।

जखोली- आगामी चार धाम यात्रा को मध्यनजर रखते हुए वासुदेव टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुण्डीर की अध्यक्षता मे मयाली टैक्सी यूनियन की बैठक आहूत की गयी।  बैठक मे कई मुद्दों पर चर्चा की गयी ,सर्वप्रथम मयाली मे यात्रा के दौरान वाहनो को कैसे और कहाँ खड़ा किया जाना चहिए सहित मयाली बाजार मे हो रही अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखने हेतू बैठक मे चर्चा की गयी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुख्य बाजार मयाली हमेशा ही व्यवस्थाओं का डंस झेलता आया है, हर रोज बाजार मे चालको द्वारा सड़क के दोनो ओर गलत तरीक़े से वाहनो को खड़ा करना, दुकानदारों द्वारा अपने दुकान का सामान बहार सड़क पर लगाना जिस कारण से बाजार मे जाम लगने की स्थिति लगातार बनी रहती है।

यूनियन अध्यक्ष हरीश पुण्डीर ने कहा कि यात्रा काल मे सभी टैक्सी वाहनों को नई पार्किंग मे खडा़ किया जाय। बाजार मे दुकानदारो द्वारा सामान को बहार न लगाया जाय के लिए प्रशासन अपने स्तर पर कार्यवाही करे।

साथ ही मयाली बाजार मे प्रशासन द्वारा यातायात पुलिस, शौचालय मे पानी की व्यवस्था किये जाने की बात बैठक मे कही, साथ 25 गाड़ियां सटल सेवा(shuttle service) हेतू सोनप्रयाग भेजी जायेंगी व 45 वाहनो को मयाली टैक्सी यूनियन से अगस्त्यमुनि से संचालित होने वाली सटल सेवा के लिए भेजा जायेगा। यूनियन द्वारा सटल सेवा हेतू वाहन चालको को भी प्रशिक्षित किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष हरीश पुडींर, सचिव दिगपाल सिह नेगी, कोषाध्यक्ष राकेश बुटोला सहित समस्त वासुदेव टैक्सी यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->