रामरतन पवांर/जखोली।
सर्वे के अनुसार पेयजल योजना निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने बैठक कर डीएम को भेजा ज्ञापन।
ग्राम पंचायत कंपनियां में जल जीवन योजना के तहत निर्मित पेयजल योजना सर्वे के अनुसार लाइन न बिछाने का आरोप
-जखोली। विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत कंपनियां में जल जीवन योजना के तहत निर्मित पेयजल योजना सर्वे के अनुसार लाइन न बिछाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गांव में बैठक कर संयुक्त रूप से जांच कराए जाने की मांग की है। ऐसा न करने पर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
रविवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान ऋतुराज की अध्यक्षता में घण्डियाल मन्दिर में बैठक आयोजित कर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को पेयजल निगम के खिलाफ ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में ग्रामीणों का आरोप है कि 170 परिवार ग्राम कपणियां के लिए जल जीवन योजना के तहत स्वीकृत नयी लाइन का हैड निर्माण में ही पाइप गलत तरीके से बिछाये गये हैं, जिस कारण स्रोत से पानी सप्लाई टैंक तक नहीं पहुंच पा रहा है।
ग्रामीणों ने विभाग व ठेकेदार पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए ज्ञापन में कहा है कि ठेकेदार ने पहले स्रोत से लाइन को तीन किमी नीचे और फिर ऊपर की ओर बिछाया है, जिससे पानी टैंक में आने से पहले लिकेज व बैक जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने पाइप ढुलान से बचने के लिए इस तरह का कार्य किया है। जबकि इस नव निर्मित लाइन को पुरानी लाइन के ही टैंक से जोड़ने का प्रस्ताव विभाग को दे रखा था। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर 50 एम एम के स्थान पर 32 मिमी के पाइप लगाने का आरोप लगाया है।
बैठक में प्रधान ऋतुराज, पूर्व प्रधान महावीर पंवार, आनन्द सिंह राणा, विजय नेगी, धनपाल नेगी, बीरेंद्र सिंह राणा, उम्मेदसिंह नेगी, प्रकाश राणा, प्रवीण नेगी, रमेश रावत, विजेंद्र राणा, महावीर रावत, प्रकाश राणा, धूम सिंह भण्डारी, मकान रावत, राज्य आंदोलनकारी वृजमोहन भट्ट, दीपक राणा, हयात सिंह, अंकित राणा, भगवान सिंह, पुष्कर सिंह, संगीता देवी, कातगी देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष राघव नेगी, सुशीला, सुन्दरी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
उधर अधिशासी अभियंता जल निगम नवल किशोर ने बताया है कि योजना पर चट्टान लगने से नीचे की ओर बिछाया गया है। ग्रामीणों की मांग पर संयुक्त निरीक्षण किया जायेगा।