मयाली बाजार में 1 वर्ष पूर्व बने शोचालयों में लगे हैं ताले

चारधाम यात्रा की तैयारी ,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली

मयाली बाजार झेल रहा है अव्यवस्थाओं की मार।

जिला पंचायत द्वारा निर्मित शौचालय पर लगे है ताले,बना है शोपीस।

एक बर्ष पूर्व बनाया गया था. शौचालय, नही है पानी की कोई व्यवस्था।

जखोली- चारधाम यात्रा को शूरू होने के लिए एक सप्ताह से भी कम समय बचा हुआ है लेकिन जिला अभी तक जिला प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोई ठोस कार्य नजर नही आ रहे है।

ज्ञात हो कि चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव मयाली बाजार मे यात्रियों की सुविधाओं के लिए अभी तक कोई व्ववस्था नजर नही आ रही है, जानकारी के लिए बता दे कि मयाली बाजार मे बर्ष 2023 मे जिला पंचायत रूद्रप्रयाग द्वारा 6 लाख रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण करवाया गया था,लेकिन एक बर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज दिवस तक शौचालय पर ताले लगे हुए है, शौचालय मात्र शोपीस बना हुआ है। आखिर लाखो रूपये खर्च करने के बावजूद भी

अगर यात्रियों व आमा जनता को शौचालय का लाभ नही मिलना है तो फिर जिला पंचायत ने इतनी भरकम राशी शौचालय बनाने मे क्यों खर्च की।

कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष व स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सकलानी, व्यापारी जितेन्द्र बुटोला व मयाली वासुदेव टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुडींर ने कहा कि जनता को सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर जिला पंचायत ने खानापूर्ति तो कर दी मगर शौचालय मे पानी की कोई व्यवस्था नही की गयी।

यही नही मयाली बाजार मे तीन-तीन शौचालय बने हैं, लेकिन किसी भी पानी की व्यवस्था नही है। 2017 मे भी जिला पंचायत ने मयाली चौराहा के समीप एक शौचालय का निर्माण करवाया था

लेकिन उसमे भी पानीई की कोई व्यवस्था नही है तथा दरवाजे भी टूटे हुए है,आखिर ऐसी स्थिति मे यात्री शौचालय कहाँ जायेगें

सवाल इस बात का है कि अगर जिला प्रशासन यात्रियों को मूलभूत देने मे नाकाम रहें तो इसका संदेश आम लोगों के बीच क्या जायेगा। मयाली व्यापार संघ ने मयाली मे बने शौचालय मे पानी की उचित व्यवस्था किये जाने की माँग प्रशासन से की है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->