हिमालय की आवाज/ न्यूज पोर्टल।
देवल ग्राम पंचायत के अन्तर्गत लम्वाड़ मे पानी न आने से उपभोक्ता परेशान।
ग्राम प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल ने अधिशासी अभियंता जलसंस्थान रुद्रप्रयाग को भेजा प्रार्थना पत्र।
जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत हिलांई से और ग्राम पंचायत देवल, खरियाल, लम्वाड़ तक जल जीवन मिशन के तहत लगभग 13 लाख रूपये की लागत से बनायी गयी पेयजल योजना पर पूर्ण रूप से पानी न चलने के कारण लम्वाड़ तोक के लगभग 15 परिवार आज भी पीने के पानी से वंचित है।
ग्रामीणो का आरोप है कि जो कुछ थोड़ा बहुत पानी पाईप लाईन मे आ भी रहा है उस पानी को लाईन मैन लम्वाड़ गाँव तक आने नही दे रहा है फीटर द्वारा लाईन मे रोक लगा कर बन्द कर दिया जा रहा है ताकि पानी आगे न जा सके, फीटर का ये आज का काम नही अपितु रोज का धन्धा बना रखा है जिस कारण से ग्रामीण पीने के पानी से वंचित हो रखे है। इस संमध ग्राम प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल ने एक प्रार्थना पत्र जल के अधिशासी अभियंता अनीश पीलई को दिया।
उन्होंने अधिशासी अभियंता को दिये पत्र मे साफ तौर मे लिखा है कि पाईप लाईन मे तैनात फीटर पानी को सूचारू रुप से नही चला रहा है जिस कारण से प्रत्येक उपभोक्ता पानी के बिना परेशान हो रखा है।
वर्तमान समय मे लम्वाड़ तोक मे पानी बिल्कुल भी नही आ रहा है,जगह जगह लाईनमैन के द्वारा नलो मे ढक्कन व प्लास्टिक रखा हुआ है। जिसकी शिकायत कई बार अवर अभियंता व सहायक अभियंता से भी ग्रामीण कर चुके है लेकिन इनके द्वारा फीटर पर कोई कार्यवाही नही की गयी।
ग्रामीण जगदम्बा प्रसाद सकलानी, शशी देवी, पुष्पा देवी, राजेश्वरी देवी, रेखा देवी, शर्मिला देवी, आदि ने बताया कि फीटर द्वारा इस प्रकार से बार बार पाईपलाईन को अवरोध करना उपभोक्ताओं के साथ नाइंसाफी है।
उन्होंने विभाग और फीटर दोनो की मिली भगत से जनता को परेशान करने की बात कही।