रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
आचार संहिता के चलते पुलिस ने किये जखोली 77 लोगो के किये चालान, जिसमे अधिकतर है सरीफ व चुनाव ड्यूटी मे लगे लोग हैं शामिल।
दंड संहिता की प्रक्रिया धारा 107/116 का प्रयोग कानून व्यवस्थाको बनाये जाने की एक अहम धारा है,जिसका प्रयोग संभावित विवाद दृष्टिगत किया जाता है। लेकिन पुलिस अपनी सहूलियत एवं बचत के लिए इसका गलत तरीक़े से प्रयोग करती है खास तौर पर इसका प्रयोग चुनाव के दौरान इसका सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है।
पिछले चुनाव की तुलना मे अधिक चालान को पूरा करने के लक्ष्य को पूरा करने के दबाव मे पुलिस अक्सर निर्दोष लोगो पर यह कार्यवाही करती है।
विदित हो 19 मार्च को लोक सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है इस बीच शहर ,गावो मे दंगा फसाद करने या जो लोग पहले से ही इस दायरे मे आते है पुलिस प्रशासन इस दौरान ऐसे व्यक्तियों पर चुनाव के दौरान लड़ाई झगड़ा न करे शांति भंग मामले मे पुलिस चिन्हित लोगों काआ चालान काटकर कोर्ट मे पेश करने का आदेश देती है।
लेकिन दुखद बात ये है कि
पुलिस द्वारा गांव मे रहने वाले सरीफ लोगो को भी शान्ति भंग के माले मे फँसाया गया है, इस प्रकार से किसी शरीफ आदमियों को शांति भंग मामले मे फँसाया जाना आखिर कहाँ का कानून है।
ग्राम पंचायत त्यूँखर के निवासी
महावीर सिह बुटोला, गम्भीर सिह पवांर, विक्रम लाल, रामलाल,विपिन बुटोला, कविन्द्र सिह पवांर,राजेन्द्र सिह पवांर का कहना है कि हमने अपने वही किशोर सिह। बुटोला जो कि जखोली मे जे ई है और चुनाव मे ड्यूटी लगी है का भी चालान काट दिया गया इसी प्रकार ऐसे कई कर्मचारियों का चमोली चालान किया गया है इन लोगो का कहना है कि जीवनकाल मे किसी के साथ कोई दंगा फसाद नही किया
फिर भी धारा 107/116 के अन्तर्गत पुलिस द्वारा हमारा चलान किया गया, वही जखोली के जेष्ठ प्रमुख.नागेन्द्र पवांर,बताया कि ग्राम पंचायत. नाग,धार कोट मे भी कई लोग ऐसे है जिनका रिकार्ड आज गांव मे आज तक स्वच्छ छवि का रहा है ऐसे लोगों का भी पुलिस ने चालान कर रखा है।
जखोली. के ग्राम पंचायत बढ़ना, लुठियाग, मे भी शरीफ लोगो का पुलिस द्वार शांति भंग के अन्तर्गत चालान किया गया।
इन लोगो का कहना पुलिस द्वारा बिना सोचे समझे किसी दूसरे के कहने पर ईमानदार सरीफ, लोगो की छवि को लेकर धूमिल करने की कौशिश की है जो कि आने वाले समय मे इसके परिणाम अच्छे नही होगें आखिर लोग मित्र पुलिस पर किस प्रकार विश्वास करेगें।
इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी जखोली श्री भगत सिह फोनिया से बात की गयी की गयी तो उन्होंने बताया कि जखोली मे लगभग 77 लोगो का चालान हो रखा है और जो कि पुलिस चौकी प्रभारी जखोली द्वारा किया गया उन्होंने ये भी कहा कि ये सामान्य प्रक्रिया है।