रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो
चिरबटिया-लुठियाग मोटर मार्ग की माँग को लेकर चिरबटिया मे दो दिन से चल रहा धरना समाप्त।
लो नि वि रूद्रप्रयाग के लिखित शर्त पर आन्दोलनकारियों व तहसील प्रशासन के बीच वार्ता करने के बाद हुआ धरना समाप्त करने का फैसला।
जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लुठियाग के ग्रामीण बर्ष 2005 से चिरबटिया से और लुठियाग गांव तक लगभग 5 किलोमीटर मोटर मार्ग की माँग शासन प्रशासन से करते चले आ रहे थे।
ऐसा भी नही कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार लो नि वि के अधिकारी, कर्मचारी आते और सर्वेक्षण करके चले जाते लेकिन उसके बावजूद मोटर मार्ग को स्वीकृति दिलवाने हेतू अग्रीम कार्यवाही करना भुल जाते। ऐसा करते करते या फिर बार बार मोटर मार्ग पर सर्वेक्षण कर जनता को झूठा अश्वासन देकर चले जाना एक तरह से धन्धा बन गया। जिससे कि ग्रामीणो का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
इसी दौरान ग्रामीणो ने मुख्य बाजार चिरबटिया मे लुठियाग-चिरबटिया मोटर मार्ग संघर्ष समिति के बैनरतले शूरुआती दौड़ मे क्रमिक अनशन और उसके बाद चक्का जाम व अन्त मे आमरण अनशन की ठान ली। संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री कुवँर सिह कैन्तूरा ने बताया है कि2017 मे स्वयं क्षेत्रीय विधायक द्वारा जनता को आश्वासन दिया गया कि मै लुठियाग की सड़क बनाने के लिए प्रतिवद्ध हूँ, लेकिन वो प्रतिवद्धता आज तक नही आयी। पुनः शासन प्रशासन ने ग्रामीणो का धरने का संज्ञान लेते हुए धरने के द्वितीय दिवस पर प्रशासन व लो नि वि की टीम चिरबटिया पहुंची और ग्रामीणो को उनकी माँग यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतू विश्वास देकर धरना को समाप्त कर देने की अपील करते है, लेकिन ग्रामीण लो नि वि से लिखित व गांरटी रुप मे 20 दिन के भीतर सशर्त लिखित रुप मे ही धरने को समाप्त करने की बात कह रहे थे।
जिसमे कि लो नि वि रूद्रप्रयाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता द्वारा ग्रामीणो के साथ वार्ता के दौरान लिखित रुप मे दिया गया कि चिरबटिया-लुठियाग मोटर मार्ग का समरेखण प्रस्ताव अधीक्षण अभियंता 7वां वृत्त द्वारा अनुमति दे दी गयी है,साथ ही तत्पश्चात संयुक्त निरीक्षण हेतू निर्माण होने वाले मोटर मार्ग पर पिल्लरो का लगाना अतिआवश्यक है जो कि ठेकेदार के द्वारा 3 जनवरी से लगाने शूरू कर दिये जायेगें।
वही वन विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ पेड़ो की गिनती व भूमि की स्थिति के लिए संयुक्त निरीक्षण की तिथि निर्धारित कर फरवरी माह मे ही संयुक्त निरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
इस मौके पर तहसीलदार जखोली बलबीर लाल शाह,राजस्व उपनिरीक्षक बहुगुणा, जखोली चौकी प्रभारी विनोद कुमार, सहायक अभियंता लो नि वि व अवर अभियंता, कुवँर सिह कैन्तूरा, सैन सिह मेहरा, दीपक कैन्तूरा,प्रदीप सिह कैन्तूरा त्रिलोक सिह कैन्तूरा उपप्रधान, सहित कई लोग मौजूद रहे।