पंकज सिंह नेगी / कोटद्वार
रीप परियोजना के तहत गरीब परिवारों को बांटे गए 35 - 35 हजार के चैक।
गरीबी अब नहीं बनेगी अभिशाप। असहाय और वंचित वर्ग को समृद्ध बनाने के लिए किये जा रहे हैं उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रीप परियोजना की और से प्रयास।
ग्रामीण उद्यम वेग परियोजना (रीप ) के माध्यम से विकासखंड दुगड्डा में 8 गरीब परिवारों की महिलाओं को उनकी आजीविका संवर्धन हेतु अल्ट्रा पूवर गतिविधि के अंतर्गत 35-35 हजार रूपये की धनराशि के चेक ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रूचि कैंत्युरा व खण्ड विकास अधिकारी श्री जयकृत सिंह बिष्ट के द्वारा बांटे गए।
पहाड़ में आय अर्जन के साधनों का विस्तृत न होना कहीं कहीं आय अर्जन के साधनो का विकास न होने का मुख्य कारण है। यहाँ पर स्वरोजगार के साधन पशुपालन, उद्यान, हस्तशिल्प, मोन पालन आदि ऐसे क्षेत्र हैं जिनसे अच्छी आय बनाई जा सकती है।
इन्ही गतिविधियों को समाज वंचित वर्ग तक रीप परियोजना अपनी अल्ट्रा पुअर गतिविधि के तहत वित्त पोषण कर रही है। इस कार्यक्रम में गायपालन, बकरीपालन, सिलाई आदि गतिविधियों के संचालन हेतु उक्त धनराशि 8 गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता के तोर पर आय अर्जन के संवर्धन हेतु गयी।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत श्री ज्योतिष चंदोला, रीप परियोजना के ब्लॉक एम एंड ई पंकज सिंह नेगी, कृषि विशेषज्ञ मीनाक्षी नौटियाल व एनआरएलएम स्टाफ तथा नवदुर्गा सीएलएफ बिजनेस प्रमोटर मीनाक्षी की उपस्थिति रही।