उत्तराखंड पुलिस के 222 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

उत्तराखंड पुलिस के 222 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना
खबर शेयर करें:

 रोजगार समाचार- उत्तराखंड पुलिस के 222 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी।

भर्ती के लिए आवेदन व अन्य अहर्ताओं को जानने के लिये खबर पढ़े।

उत्तराखंड पुलिस में भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है ।  उत्तराखंड में 222 पदों हेतु पुलिस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है । पुलिस उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के द्वारा उत्तराखण्ड सरकार के गृह विभाग के अंतर्गत उप-निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक पुरुष (PAC/IRB) और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 222 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। लोक सेवा आयोग द्वारा आज बुधवार, 31 जनवरी 2024 को जारी अधिसूचना (सं. A-5/DR/ S.I. /E-5/2023-24) के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से ही प्रारम्भ कर ली है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ukpsc.net.in पर 20 फरवरी 2024 तक अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा जारी उत्तराखण्ड पुलिस/इंटेलीजेंस एसआइ, गुल्मनायक पुरुष (PAC/IRB) और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर भर्ती अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि ली हो और न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष हो तथा आयु गणना तिथि 1 जुलाई 2024 निर्धारित है। अभ्यर्थी जो प्रादेशिक सेना में कम से कम 2 वर्ष की सेवा कर चुके और एनसीसी का कम से कम बी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण हों उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। 

उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानदण्डों को भी पूरा करना होगा। अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 167.7 सेमी तथा महिलाओं की 152 सेमी व सीने की माप पुरुष उम्मीदवारों के लिए 78.8 सेमी तथा महिलाओं के लिए कम से कम 83.8 सेमी है। सीने में न्यूनतम 5 सेमी का फुलाव अनिवार्य है। 

उत्तराखण्ड राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों तथा पर्वतीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा तथा न्यूनतम शारीरिक मानदण्डों में छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना का अवलोकन करें।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->