स्यालसु द्वारिका होटल के पास सड़क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध।
सेमा जाने वाली सड़क का मलबा बन रहा है परेशानी का कारण।
विगत वर्ष सेमा स्यालसु मोटर मार्ग का निर्माण होने के कारण इस स्थान पर हल्की बारिश होने पर मलबा आ जाता है। विगत रात से हो रही मौसम की पहली बारिश ने इस स्थान पर फिर से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
विगत वर्ष स्यालसु गदेरे पर भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग को भारी नुकसान हुआ था। यह समस्या मलबा डम्पिंग का निस्तारण सही तरीके से न होने के कारण बार बार सड़क बन्द हो जाती है।