गुलदार के हमले से चार बर्षीय बच्चा हुआ घायल

गुलदार के हमले से चार बर्षीय बच्चा हुआ घायल
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल

गुलदार के हमले से चार बर्षीय बच्चा हुआ घायल। घटना को लेकर पूरे गाँव मे बना दहशत  माहौल।

बालक का उपचार जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में चल रहा है।

बच्छणस्यूं क्षेत्र के खल्यां क्वल्ली मे बीती रात लगभग सांय 6:30 बजे 4बर्षीय आदर्श नाम के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था। किसी तरह बच्चे के चीख-पुकार के बाद लोगो के शोरगुल करने के बाद गुलदार वहाँ से भाग निकला। आननफानन मे घायल बच्चे को जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग लिया गया जहाँ बच्चे कि उपचार चल रहा है।

जानकारी देते हुए सदस्य जिलापंचायत नरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि उक्त बालक कोटी घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया गया है, और प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साढे छ बजे आदर्श पुत्र प्रदीप सिह अपने भाई के साथ अपने दादा के कमरे से अपनी माँ के पास दूसरे कमरे मे जा रहा था कि घात लगाये गुलदार ने बच्चे पर हमला कर लिया,इस बीच बच्चे की चीख पुकार सुनकर बच्चे की माँ ने भी शोरगुल किया तब जाकर गुलदार बच्चे को वहीं छोडकर भाग गया।

इस घटना को देखकर पूरे गाँव ये दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों ने गांव मे  वन विभाग से पिंजरा लगाने की माँग ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->