रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
भाजपा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से की उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट।
ग्राम पंचायत देवल के प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल ने लोक निर्माण विभाग मंत्री महाराज को लिंक मार्गो को लेकर सौंपा ज्ञापन।
जखोली - विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ललूड़ी-महाविद्यालय मोटर मार्ग के लिंक मार्गो को लेकर स्वीकृति प्रदान करवाने को लेकर 31 जनवरी को भाजपा के प्रदेश-सह-मीडिया प्रभारी श्री कमलेश उनियाल के नेतृत्व मे कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज से शिष्टाचार भेंट किया। इस दौरान पंचायत देवल के प्रधान श्री शम्भू प्रसाद उनियाल ने महाविद्यालय मोटर मार्ग से लिंक मोटर मार्ग की स्वीकृति के संमन्ध मे महाराज को एक ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन मे कहा गया कि जखोली महाविद्यालय मोटर मार्ग पर आज तक दो मोटर मार्गो का लिंक नही हो पाया है, जिस पर लिंक मार्ग रामाश्रम इटंर कालेज जखोली से राजकीय महाविद्यालय जखोली तक 2 किलोमीटर, और 2 किलोमीटर मीटर सम्पर्क मार्ग महाविधालय से खरियाल तक ये दोनो सम्पर्क मार्ग छात्र हित, शिक्षण संस्थाओं व जनताहित मे जरूरी है, इन दोनो सम्पर्क मार्गों को स्वीकृति प्रदान करने के सम्बन्ध मे ज्ञापन मे लिखा है।
वही केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ज्ञापन मे लिखित समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए लिंक मोटर मार्गो को स्वीकृति के कार्यवाही के आदेश प्रदान करते हुए सम्बंधित विभाग को निर्देशित कर दिया है, सभी लोगो ने केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया है।