रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो।
गांव के नजदीकी जंगल मे घास लेने गयी महिला पर गुलदार ने किया हमला, हमले मे पैर जख्मी।
गांव मे लगातार सक्रिय है गुलदार ग्रामीण कर रहे हैं पिंजरा लगाने की माँग।
जखोली - विकासखंड जखोली मे लगातार गुलदार का आंतक जारी है, आपको अवगत करा दे कि तीन दिन पूर्व महरगाँव के रहने वाले कार्तिक बुटोला को विद्यालय जाते समय रास्ते मे गुलदार ने हमला कर दिया था।
ज्ञात हो कि दिनांक 24/2/2024 को 11बजे के आसपास ग्राम पंचायत मखेत की रहने वाली दीपा देवी पत्नी अषाड़ सिह रावत अपने ही गाँव के निकट जंगल मे घास लेने गयीं जैसे दीपा देवी जंगल मे घास काटने लगी तो वैसे ही झाड़ी के अन्दर छुपे गुलदार ने महिला के पैर पर अपने नाखूनों से हमला कर दिया, इस गुलदार के हमले मे उसका पैर जख्मी हो गया।
महिला का कहना है कि अगर मेरे हाथ मे दरांती नही होती तो शायद गुलदार जान से भी मार सकता था।दीपा देवी ने ये भी बताया कि जैसे गुलदार ने मेरे पैर पर हमला किया तो मेरी चीख पुकार सुनकर सामने उदयनगर गाँव की महिलाएं यह देखकर चिल्लाते हुए घटना स्थल की ओर भागे जैसे ही गुलदार ने चीख पुकार सुनी वैसे ही वो भाग निकला।
घटना की जानकारी रेंज अधिकारी को दे दी गयीं, सूचना मिलते ही वनकर्मी वहाँ पहुंचे और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई।
मखेत की प्रधान शशी देवी, क्षेत्रपंचायत सदस्य एकादशी देवी,पूर्व प्रधान अषाड़ सिह राणा ने कहा कि गुलदार कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है इसलिए उन्होंने वन विभाग से घटना स्थल के इर्द गिर्द पिंजरा लगाने की माँग की।