रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
चिरबटिया बाजार मे यात्रियों की सुविधा लिए व्यापारी शासन प्रशासन से बर्षों से लगातार कर रहे है माँग। लेकिन जनता की माँग को किया जा रहा है अनसूना।
व्यापारियों से टैक्स वसूलने के बावजूद भी जिला पंचायत नही कर रहा शौचालय निर्माण।
जखोली -एक तरफ सरकार गाँवो मे हर परिवार को शौचालय देने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ लोग आज भी इस युग मे खुले मे शौच जाने को मजबूर है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चिरबटिया जो कि रुद्रप्रयाग और टिहरी गढवाल की सीमा के मध्य बसा हुआ है, इस स्थान पर यहां के ग्रामीणो ने अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए छोटी मोटी दुकाने खोल रखी है। ये स्थान चिरबटिया के नाम से जाना जाता है, आपको बता दे कि चिरबटिया सुन्दर वातावरण, सौन्दर्य व खूबसूरत वादियों से भरा है और पर्यटकों के मन को भी मोह लेता है। लेकिन आलम यह है कि आज। चिरबटिया मे समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। यात्रा काल के दौरान इसी स्थान से श्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री यानी चारो के लिये हजाऱो यात्री वाहन गूजरते है और चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव मे भी शुमार है।
लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद भी आज तक चिरबटिया मे व्यापारियों व यात्रियों की सुविधा के लिए कोई शुलभ शौचालय नही है, कुल मिलाकर शासन, प्रशासन ने चिरबटिया मे शौचालय बनवाने जरूरत ही नही समझी,जबकि स्थानीय लोग बर्षों से चिरबटिया मे यात्रियों व आमजन की सुविधाओं के लिए शौचालय की माँग करते आ रहे।
प्रथमतया तो चिरबटिया मे शौचालय बनाने का काम जिलापंचायत रूद्रप्रयाग का बनता था, क्योकि जिला पंचायत व्यापारियों से हर साल हजारों रूपये दुकानों के लाईसेंस बनाने सहित टेक्स वसूल करता है, तो फिर शौचालय क्यों नहीं बना सकता है। इससे साफ प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन चिरबटिया मे शौचालय बनवाने मे दिलचस्पी नही रख रहा है।
इस स्थान पर चार धाम यात्रा के दौरान सैकड़ो यात्री रात्री विश्राम व भोजन, चाय नाश्ते हेतू चिरबटिया मे रुकते है, लेकिन शौचालय न होने से खुले मे शौच जाते है। यात्री महिलाओं को शौच जाने मे सबसे बड़ी परेशानियों होती है।
चिरबटिया के व्यापारी, रुप सिह मेहरा, प्रेम सिह मेहरा, कमल सिह ,धन सिह, रूप सिह कैन्तूरा, हरीश मेहरा आदि ने बताया कि चिरबटिया मे शौचालय निर्माण किये जाने के सम्बन्ध मे हमने कई बार क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौपें लेकिन केवल हमको अश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला।
इनका कहना है कि जब प्रशासन चिरबटिया मे एक मामूली सी शौचालय का निर्माण तो और क्या खाक करायेंगे।