रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
18 साल के बालक ने 13 साल की एक नाबालिग बच्ची को बहलाफुसला ले जाकर उसके साथ रचाई शादी।
दोनों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने बरामद कर आगे की कार्यवाही हेतु न्यायालय में आरोपित को पेश किया जाएगा।
आरोपित युवक ने नाबालिक से शादी की तस्वीरें सोशियल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
जखोली- वास्तविक रूप से मामला विकासखंड जखोली से जुड़ा है, 3 फरवरी को 18 वर्षीय जयदीप पुत्र बिजेन्द्र लाल बजीरा निवासी ने एक गांव के रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ बेहिचक शादी भी कर ली।
वहीं लड़की के परिजनो ने 3 फरवरी से अपनी लडकी घर से लापता होने की शिकायत क्षेत्रीय उप राजस्व निरीक्षक को की जो कि 6 फरवरी को की गयी।
वही मामले को उपजिलाधिकारी जखोली द्वारा 7 फरवरी को रेग्युलर पुलिस को आवश्यक कार्यवाही हेतू हस्तान्तरित किया गया, जिससे कि मामला 9 फरवरी को रूद्रप्रयाग थाने पहुंचा।
पुलिस द्वारा मामले मे यथाशीघ्र दोषी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा नाबालिग बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा व कल यानी 10 फरवरी को आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जायेगा।