तिलवाडा मयाली मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त

तिलवाडा मयाली मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त
खबर शेयर करें:

 

रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो

तिलवाडा मयाली मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त।

घनसाली मयाली मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना मे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल।

मयाली मे चल रहा था मृतक का निर्माण कार्य, कार्य को देखने जा रहे थे दोनो लोग।

जखोली-  तिलवाड़ा से मयाली की और जाने वाली एक वेग्गनार कार खाई गिर गिर गयी,जिसमे एक व्यक्ति की घटना स्थल ही दर्दनाक मौत हो गयी गयी और एक व्यक्ति गंम्भीर रुप से घायल हो गया।

ज्ञात हो कि तिलवाड़ा-घनसाली मोटर मार्ग पर स्थान स्याल्सु मे  वेगनार कार संख्या UK13B 654 तिलवाड़ा से और मयाली जा रही थी जैसे ही वाहन स्याल्सु के पास पहुँची वैसे ही कार अनियंत्रित होकर लगभग 150 मी गहरी खाई मे गिर गयी, वाहन जिसे चालक किशन सिह कठैत उम्र 52 वर्ष खिल सकलाना चला रहा था और दूसरा व्यक्ति कैलाश जगवाण उम्र 42 साल हाल निवास जागतोली सान्दर रुद्रप्रयाग बैठा था, जिससे की चालक की घटना स्थल  ही मौत हो गयी।

कैलाश जगवाण को आपदा टीम द्वारा खाई से निकाल कर इलाज हेतू अस्पताल भेजा गया और मृतक किशन सिह कठैत को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक ठेकेदारी करता था और मयाली मे चल रहे निर्माण कार्य को देखने जा रहे थे।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->