रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
नेट परीक्षा मे सफलता हासिल करने पर सुरभी ने राज्य व जनपद का नाम किया रोशन।
मूल रुप से वि खंड जखोली के ग्राम पंचायत लुठियाग की निवासी है कुमारी सुरभी।
जखोली- एन टी ए द्वारा आयोजित नेट परीक्षा मे पहाड़ की बेटी कुमारी सुरभी पुत्री डाँ सुरेन्द्र सिह मेहरा सफलता हासिल की है।
ज्ञात हो कि सुरभी मूल रूप से जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत लुठियाग (चिरबटिया) की रहने वाली है और वर्तमान मे अपने परिवार के साथ डोईवाला देहरादून मे रहती है।
कुमारी सुरभी की प्रारंभिक एवं सीनियर सेकेंडरी शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय मनेरा उत्तरकाशी, उच्च शिक्षा राजकीय रामचन्द्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे हुई जहां इन्होंने भौतिक विज्ञान प्रथम श्रेणी प्राप्त की,इसके बाद मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की से एम एड की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की। वर्तमान मे पिट्स बी एड कालेज मानपुर मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
सुरभी ने वर्ष 2023 मे अपनी कड़ी मेहनत से अपने माताष-पिता के संरक्षण मे नेट परीक्षा मे सफलता मे अपने गाँव व जनपद का नाम रोशन किया।
सुरभी का जन्म उतरकाशी मे हुआ है और इसकी प्रारंभिक शिक्षा भी यही से शूरू हुई।
इस होनहार छात्रा ने कहीँ कोई कोचिंग भी नही की बल्कि अपने दम व स्वयं की मेहनत से ये सफलता हासिल की, इसकी इस सफलता से आज जनपद रूद्रप्रयाग सहित उतरकाशी मे खुशी की लहर है।