अवैध कच्ची शराब(खाम) के साथ पुलिस ने 01 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार

अवैध कच्ची शराब(खाम)
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज़/न्यूज पोर्टल

अवैध कच्ची शराब(खाम) के साथ कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने 01 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर अभियोग किया पंजीकृत।

  चमोली-पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब व मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी चमोली श्री प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ राकेश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान झोपड़ी बाजार जोशीमठ से एक अभियुक्ता को 10 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। एवं मु0अ0सं0 - 01/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्ता - श्रीमती गीता देवी पत्नी स्व. राजेश निवासी झोपड़ी बाजार जोशीमठ जनपद चमोली उम्र 46 वर्ष।


बरामद माल - 10लीटर अवैध कच्ची शराब(खाम)।


पंजीकृत अभियोग - मु0अ0सं0  01/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम।


पुलिस टीम -

      1. वरि0उ0नि0 संजय सिंह नेगी 

      2. हे0कां0 किरनपाल सिंह ।

      3.कां0 कुलदीप सिंह ।

      4.म0 कां  सुनीता ।

      5.म0हो0गा0 मनीषा ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->