गुरु कैलावीर का पूजन कार्यक्रम समापन।
क्षेत्र की समृद्धि के लिए कैलावीरदेवता के मंदिर में पूजन अर्चन।
कैलावीर मंदिर ग्राम कोठियाड़ा में कैलापीर मंदिर में जात कार्यक्रम हवन पूजन के साथ समापन्न।
विकासखण्ड जखोली के ग्राम कोठियाडा में कैलापीर देवता के मंदिर में क्षेत्र की समृद्धि के लिए रात्रि जागरण के साथ हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
2 जनवरी प्रातः 9 बजे से कैलापीर देवता का अभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जो कि रात के चारों प्रहर की पूजा के बाद हवन पूजन के साथ क्षेत्र की समृद्धि की कामना के साथ आज 3 जनवरी 2023 को सम्पन्न हुआ।
इस विशेष पूजन कार्यक्रम में माँ जगत जननी व क्षेत्रपाल कैलावीर देवता का आवाहन किया गया। भगवान कैलापीर के मंदिर प्रांगण में यह जागरण कार्यक्रम हर वर्ष पोष माह के शुक्ल पक्ष में आयोजित किया जाता है।
प्राचीन परंपरा के अनुसार कैलापीर देवता मन्दिर में रात्रि जागरण जिसे स्थानीय भाषा मे जात के नाम से जाना जाता है का आयोजन किया गया।
रुद्रप्रयाग जनपद की भरदार पट्टी से बमणगावँ व कोठियाड़ा गावँ में भट्ट परिवार आकर बसे थे। जिनके आराध्य देव मठियाणा देवी व कैलापीर देवता हैं। इनके समय समय पर प्रति वर्ष पूजा अर्चन कार्यक्रम का आयोजन इन परिवारों के द्वारा किया जाता है। अपने पूर्वजों की परंपरा जो कि भरदार पट्टी में थी का अनुसरण करते आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य आचार्य श्री वेणी प्रसाद, श्री मुकेश भट्ट, श्री जगदम्बा प्रसाद व श्री भगतराम भट्ट रहे।
इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विभिन्न स्थानों पर बसे परिवार भी सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम के आयोजनकर्त्ता रामकृष्ण भट्ट, देवीप्रसाद भट्ट शास्त्री, सत्यनारायण भट्ट, भगवती प्रसाद, बद्री प्रसाद, हरिकृष्ण भट्ट, गोपालदत्त, दीपा देवी, मंत्रीप्रसाद, प्रकाश भट्ट, भानु भट्ट, अनसुइया प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद भट्ट, परशुराम भट्ट, केशव भट्ट, गोपाल दत्त भट्ट, मनोज प्रसाद, जगदीश भट्ट, भगतराम भट्ट, कमलेश भट्ट, लक्ष्मी प्रसाद आदि समस्त भट्ट परिवार के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।