अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरप्तार

अवैध शराब तस्करी,
खबर शेयर करें:

हिमालय की आवाज़

अवैध शराब के विरुद्ध चमोली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी  02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

चमोली- पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव  (IPS) के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिये गए आदेश के अनुपालन में कल दिनाँक- 02.01.2024 चमोली पुलिस द्वारा सघन चैकिंग के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत 02 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये है जिसमें क्रमश:-


1. थाना पोखरी क्षेत्रांतर्गत वल्ली तिराहा पोखरी के पास से अभियुक्त सन्तोष कुमार पुत्र स्व0 हरीश चन्द्र निवासी पोखरी थाना पोखरी जनपद चमोली उम्र 48 वर्ष के कब्जे से 50 पव्वे Royal General Premum whisky मार्का अवैध अग्रेजी शराब बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पोखरी पर  मु0अ0 सं0-01/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत  किया गया है । 


पुलिस टीम -


1- हे.कां. जसवन्त सिंह 

3- कां. मनोज कुमार थाना पोखरी जनपद चमोली । 


1. 2- थाना गोविंदघाट क्षेत्रांतर्गत बद्रीनाथ तिराहे गोविंदघाट के पास मोहन सिंह नेगी पुत्र स्व0 राम सिंह निवासी ग्राम पिनोला थाना गोविंदघाट जनपद चमोली उम्र 50 वर्ष को 10 लीटर कच्ची  शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरूद्ध थाना गोविंद घाट पर  । मु0अ0सं0-01/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत क किया गया है। 


पुलिस टीम -


1- हे.कां. आशा लाल ।

2- हे. का. विजय कुमार ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->