रंगारंग कार्यक्रमों के साथ एन एस एस कैम्प सम्पन्न

एन एस एस कैम्प,अटल उत्कृष्ट रा०इ०का० बुढना
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली।

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ एन एस एस कैम्प सम्पन्न

जखोली। रूद्रप्रयाग के जखोली विकास खण्ड के अटल उत्कृष्ट रा०इ०का० बुढना का  सात  दिवसीय एन एस एस विशेष कैम्प रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम अधिकारी  विद्यालय के प्रवक्ता रमेश सेमवाल ने बताया कि  विशेष शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवियों के सम्मान के साथ संपन्न हो गया। सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों ने गोद लिए  एकलिंग गाँव में  मतदाता जागरूकता, नशा उन्मूलन, फंक्शनल एंड बैंकिग लिटरेसी, स्वच्छता आदि अभियान चलाये। शिविर के समापन में मुख्य अतिथि एस. एम. सी अध्यक्ष मुकेश रावत थे।समापन कार्यक्रम की शुरुआत स्नेहा, सृष्टि, रवीना, अंकिता, शिवानी आदि के द्वारा गाई गयी सरस्वती वंदना से हुई, साथ ही नशा मुक्ति गीत, एन. एस. एस. लक्ष्य गीत आदि के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

स्वयं सेवियों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य  बी. डी. जनस्वाण ने सात दिवसीय शिविर के संपन्न होने की बधाई देते हुए उनके सात दिनों में किये गए कार्यों की सराहना की।मीना जनस्वाण, सोहन सिंह चौपड़ियाल, कुबेर सेमवाल, अंकित सेमवाल,अर्जुन रावत आदि ने भी स्वयं सेवियों को सम्बोधित किया।कार्यक्रम अधिकारी  रमेश सेमवाल ने एकलिंग गाँव के  ग्राम वासियों को शिविर में सहयोग करने के लिए धन्यवाद  किया, साथ ही सम्पूर्ण विद्यालय परिवार का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्वयं सेवियों को समाज के लिए  कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवियों को समाज सेवा के लिए हर वक्त तैयार रहना चाहिए। स्वयं सेवियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। स्वयं सेवियों की सात ग्रुपों में से रोहित की टीम  को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया,मोहित की टीम में सागर, ऋषभ, सक्षम, सुमित, सुमित रावत आदि थे।अजीत को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी चुना गया, साथ ही पवन, पवन सिंह को  भी उनके सराहनीय  कार्य के लिए सम्मानित किया गया।   शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी स्वयं सेवियों को भी मैडल व पेन देकर सम्मानित किया गया।यह शिविर 23दिसम्बर से प्रारंभ हुआ था ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->