नंदा गौरा देबी योजना के अन्तर्गत आवेदन की तिथि बढ़ी

नंदा गौरा देवी योजना के अन्तर्गत आवेदन
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो

नंदा गौरा देवी योजना के अन्तर्गत आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए सरकार ने आवेदन जमा करने की बढ़ायी तिथि।



शासनादेश के अनुसार अब आवेदन की अंतिम तिथि होगी 20 दिसंबर।

   महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित *नंदा गौरा योजना* के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों हेतु आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2023 तक निर्धारित की गई है। इससे पूर्व अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गई थी।

        बाल विकास परियोजना अधिकारी जखोली हिमांशु बडोला ने इस. आशय की    जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा *नंदा गौरा योजना* के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु लाभार्थियों/अभिभावकों से आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2023 तक विस्तारित की गई है। 

   उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवेदन करने हेतु जिन बालिकाओं के जन्म के बाद आवेदन करने की छह माह की समय अवधि पूर्ण हो चुकी है, ऐसे लाभार्थियों के अभिभावक ऑफ लाइन आवेदन 20 दिसंबर, 2023 तक उनसे संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->