रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
सिरवाड़ी गांव के अजीत रौथाण का वायु सेना मे फ्लांइग आफिसर के पद पर चयन होने से क्षेत्र मे खुशी की लहर।
जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिरवाड़ी बांगर का रहने वाला अजीत रौथाण का भारतीय वायुसेना मे प्लांइग अप्सर के पद पर नियुक्त होने से पूरे क्षेत्र मे खुशी का माहौल बना है।अजीत रौथाण के पिता पेशे से शिक्षक है और उनकी माता श्रीमती शशी रौथाण बाल विकास विभाग मे आँगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर कार्यरत है। आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अजीत की प्राथमिक शिक्षा गाँव मे हुई
तथा उसके बाद वे शिक्षा ग्रहण करने त्रृषिकेश चले कि जहाँ उन्होंने ने आगे की पढ़ाई-लिखाई की। अजीत सिह रौथाण ने अपने विद्यार्थी जीवन मे अनेक प्रतियोगिता परीक्षाओं मे भी तन मन से भाग लिया। और इस दौरान उत्कृष्ट सम्मान भी प्राप्त किया। आपको बता दे कि इससे पूर्व इनका चयन आटीबीपी मे उपनिरीक्षक के पद पर भी हुआ।
पिता दर्शन सिह रौथाण बताते है कि बचपन से ही अजीत का सपना सेना मे जाने का था,और आज इसका ये सपना,लगन व मेहनत ने मेरे बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया। वही अजीत का सेना मे भर्ती होकर अप्सर के पद चयन होना परिवार व गाँववालों के लिए बड़े गर्व का विषय है।
अजीत रौथाण के भारतीय वायुसेना मे फ्लांइग अफ्सर के पद पर चयन होने पर शिक्षक पूर्व जेष्ठ प्रमुख अर्जुन सिह गहवार, शिक्षक शिवसिंह नेगी, गोपाल रावत, दिगपाल सिह नेगी,दीपक भट्ट, सेवानिवृत्त प्राधानाचार्य शिव सिह रावत कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की।