मानेन्द्र कुमार/चोपता
सुशासन दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाती है।
आज जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत सतेराखाल चोपता भाजपा मंडल चोपता बाजार में मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया अतिथियों के पहुंचने पर बड़े गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए याद किया गया,बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश उनियाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं, भाजपा संगठन के इतिहास में उनका जो किरदार है उसको हम कभी भुला नहीं पाएंगे।
आज पूरे भारतवर्ष में इस उपलक्ष में कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं आज हम सब लोग यहां पर एकत्र हुए हैं यह सब उन्हीं की बदौलत है संगठन के लिए सभी लोगों ने मिलजुल करके काम करना है, सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाए प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश उनियाल ने तल्लानागपुर मैं पेयजल से जुड़ी हुई सभी समस्याओं एवं नई रोड पेंटिंग हो रही है उसमें जो समस्याएं आ रही हैं ऑन स्पॉट पर ही संबंधित अधिकारियों से अवगत करायी।
पूर्व मंडल अध्यक्ष जिला मंत्री रुद्रप्रयाग गंभीर सिंह बिष्ट ने सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के चरित्र इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहां वे एक कुशल वक्ता के साथ-साथ हम सभी के प्रेरणा पूंज भी थे उनके विचारों को हम सभी को अपने जीवन में अमल में लाने की जरूरत है।
भाजपा संगठन प्रदेश नेतृत्व के द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान भी चलाया जा रहा है, सभी कार्यकर्ता लोग इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभा करें, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में पुरुषोत्तम भगवान राम जी का उद्घोष भी होना है। इस उपलक्ष में केंद्र द्वारा प्रदेश द्वारा जो भी मार्गदर्शन मिलेगा आप सभी को अवगत कराया जाएगा
मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट ने पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखाओं को अवगत कराते हुए कहां हम सभी लोगों को एकता संगठन सद्भाव के साथ मिलजुल करके काम करना है आपसी मतभेद नहीं रखने है, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में दोबारा फिर से मोदी जी का परचम लहराएगा कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री विक्रम पैलडा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मंडल के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह नेगी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जीत सिंह मेवाल, पूर्व कैप्टन दलवीर सिंह राणा, जोत सिंह राणा, रामेश्वर सेमवाल, मानेंद्र कुमार, मीनाक्षी बर्तवाल, गौरवसुपरियाल, अमित कुन्जवाल, भागचंद् नेगी, हिम्मत सिंह रावत, राकेश रावत, प्रेम नेगी, दीपक नेगी भूपेंद्र बर्तवाल, मुरलीधर टम्टा,नागेंद्र सजवाण, गजेंद्र करासी,सर्वेस्वर् चमोला, आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे