मानेंद्र कुमार/ चोपता
तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन पांच दिवसीय महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ।
रूद्रप्रयाग- तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के आज प्रथम दिवस पर क्षेत्र के सभी शिक्षा संस्थानों से आए हुए छात्र-छात्राओं के सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज मेले की शुरुआत हुई स्कूली
बच्चों ने मेला स्थल से लेकर चोपता बाजार तक मार्च पास किया, मार्च पास के समय क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे,
महोत्सव के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य चोपता वार्ड से सुनीता बर्तवाल ने अपने संबोधन में कहा विगत कई सालों से यह मेला का आयोजन होते आ रहा है, और.इस मेले से तल्ला नागपुर क्षेत्र को बहुत बड़ी पहचान मिलती है, उत्तराखंड सरकार के प्रयासों से सभी पर्यटन स्थलों का भव्य निर्माण किया जा रहा है, सरकार के द्वारा कार्तिक स्वामी पर्यटन स्थल को भी पांचवा धाम घोषित किया गया है, और मैं यहां की जिला पंचायत सदस्य होने के नाते यह प्रयास करूंगी कि आने वाले समय मैं इस क्षेत्र में संसाधन व्यवस्थाएं ठीक हो, और साथ ही साथ यह घोषणा भी करती हूं मेला स्थल के अंतर्गत शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हुए सतेराखाल चोपता भाजपा मंडल के अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट ने मेले में आए हुए सभी अतिथियों मेला समिति के पदाधिकारीयो व सदस्यों का आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि यह मेला हम सभी के लिए सौभाग्य का मेला है आपसे प्यार प्रेम सद्भाव से भरा हुआ है आने वाले कल के लिए बहुत सुंदर होगा
मेले में समाज कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग, बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग, उद्यान विभाग रुद्रप्रयाग, पशुपालन विभाग रुद्रप्रयाग, स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग सहकारी समिति चोपता , कृषि विभाग रुद्रप्रयाग, आदि सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर समस्त क्षेत्र वासियों को विभागों की जानकारी दी,
मेला महोत्सव कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह बर्तवाल एवं जयवीर सिंह नेगी जी के द्वारा किया गया
मेले के शुभ अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल, उपाध्यक्ष गोकुल टम्टा, कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग कुंवर सजवाण, कोषाध्यक्ष दीप सिंह राणा, प्रधान जीतराज, बृजमोहन नेगी, गुड्डू लाल,अमित प्रदाली, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी, मेला कार्यक्रम को मीडिया के माध्यम से देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण नेगी, मानेंद्र कुमार, गजाधर वशिष्ठ, व्यापार संघ के अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल, एसबीआई ब्रांच शाखा प्रबंधक देवेंद्र चौधरी, दुर्गाधार चौकी प्रभारी योगेश कुमार चौधरी, राजस्व उपनिरीक्षक जयवीर सिंह राणा, चोपता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद किमोठी, धीरेंद्र बर्तवाल, मायकोटी प्रधानाचार्य आरपी सेमवाल, डा, शिखा पुंडीर, हिम्मत रावत, भागम सिंह नेगी, जीत सिंह मेघवाल यशपाल सिंह रावत, रणवीर सिंह फरस्वाण, वीरपाल सिंह नेगी, आदि मेला समिति के सदस्य सभी जनप्रतिनिधि स्थानीय व्यापारी विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक अधिकारी ग्रामीण मौजूद रहे।


