जनपद रुद्रप्रयाग मे पात्र गरीब परिवारो के लिए शुरू की गयी निशुल्क गैस कनेक्शन योजना

प्रधानमंत्री उजवल्ला योजना,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

प्रधानमंत्री उजवल्ला योजना के तहत जनपद रुद्रप्रयाग मे पात्र गरीब परिवारो के लिए शुरू की गयी निशुल्क गैस कनेक्शन योजना।


जखोली-सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए चलायी जानी वाली महत्वाकांक्षी  योजना प्रधानमंत्री उजवल्ला योजना का निशुल्क  गैस कनेक्शन का समय समय  पर लोगो को लाभ मिल  रहा है।

सरकार की जनपद रुद्रप्रयाग मे गरीब पात्र परिवारों को लक्ष्य के अनूरूप एल पी जी कनेक्शन निशुल्क दिये जाने की योजना है। यह निशुल्क गैस कनेक्शन केवल पात्र परिवार की वयस्क महिला के नाम से जारी होगा। आपको बता दें कि परिवार के। सदस्यों का  इससे  पूर्व नाम पर कोई गैस कनेक्शन  नही  होना  चहिए।

सरकार के  आदेशानुसार यह स्कीम दिनांक 02/11/2023 से और 10/11/2023 तक चलेगी ,गरीब पात्र  परिवार अगर इस योजना  का  लाभ  उठाना चाहते तो अपन  बैंक पास  बुक की फोटो कापी, परिवार  के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व राशनकार्ड की छाया प्रतिलिपि अपने नजदीकी गैस एजेंसी, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय या  ग्राम पंचायत मंत्री के कार्यालय मे  जमा कर सकते है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->