रामरतन पव़ांर/जखोली
जखोली मे आयोजित कृषि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेला का द्वितीय दिवस रहा स्थानीय कलाकारों के नाम।
स्कूली बच्चो व स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ दी लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति।
जखोली। विकासखण्ड जखोली में पांच दिवसीय कृषि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेले का दूसरा दिन स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों के नाम रही। दूसरे दिन स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
विकासखंड जखोली के प्रांगण में आयोजित कृषि एवं पर्यटन विकास मेले के दूसरे दिन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व केदारनाथ विधायक के वाचस्पति सेमवाल व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक होते हैं,जिन्हें संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
मेला संयोजक व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि काश्तकारों एवं स्थानीय लोगों को मेले में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों से विभागीय योजनाओं की जानकारियां लेकर उनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने मेले में स्थानीय लोगों के बढ़कर मिल रहे सहयोग के लिए सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया है।
मेले के दूसरे दिन नागेन्द्र इंका बजीरा की छात्राओं ने स्वागत गीत व ओंकारानंद इंका जखोली, राइंका रामाश्रम, राइंका जयन्ती कौठियाड़ा, राजकीय महाविद्यालय,नागेन्द्र इंका बजीरा, राप्रावि कपणियां, बच्चवाड़, पूलन, बरसिर सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां के साथ ही रेखा जोशी उनियाल, व विजय पंत ने प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों में विक्रम कप्रवाण, विजय पंत आदि ने अपनी प्रस्तुति पर दर्शकों को देर शाम तक बांधे रखा।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार व प्रमुख प्रदीप थपलियाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख व पीसीसी सदस्य अर्जून गहरवार, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कविन्द्र सिंधवाल, जिपंस भारत भूषण भट्ट, गिरवीर रावत, कृपाल सिंह पंवार, हयात सिंह राणा, ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, धूम सिंह राणा, बीडीओ दिनेश मैठाणी, रणजीत सिंह रावत आदि ने संबोधित किया है।
इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह राणा व जिलाध्यक्ष प्रधान संघ देवेंद्र भण्डारी ने संयुक्त रूप से किया है।


