सड़क पर डामरीकरण की हो गयी तैयारी, लेकिन मुआवजा देना भूल गया विभाग

जखोली के अन्तर्गत ललूड़ी-महाविद्यालय सड़क मार्ग निर्माण के दौरान काश्तकारों की जमीन का मुआवजा नही मिल पाया,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

मोटर मार्ग निर्माण के दौरान काटे गये खेतो का अभी तक नही मिला मुआवजा।

सड़क पर डामरीकरण की हो गयी तैयारी, लेकिन मुआवजा देना भूल गया विभाग।

जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ललूड़ी-महाविद्यालय सड़क मार्ग निर्माण के दौरान काश्तकारों के खेत काटे गये थे जिसमे कि कटिंग के दौरान कई काश्तकारों की जमीन काटी गयी थी,जिससे कि कुछ काश्तकारों की मोटर मार्ग निर्माण के दौरान काटी गयी जमीन का तो कार्यदायी संस्था लो नि वि ने दे दिया लेकिन कुछ परिवार आज भी मुआवजा अभी तक नही दिया गया।

ज्ञात हो कि ललूड़ी से महाविद्यालय तक सड़क के दौरान ग्राम पंचायत देवल के काश्तकारों के भी खेत कट गये थे, लेकिन अभी तक छूटे हुए काश्तकारों को  मुआवजा नही दिया गया।

जिन परिवारों को अभी तक उनके काटे गये खेतो का मुआवजा नही मिला उनमें से सुरेन्द्र प्रसाद पुत्र विशम्भर दत्त, सतेश्वर पुत्र विद्यादत्त, शिव प्रसाद पुत्र मुरलीधर, इन्द्रदत पुत्र विशेश्वर दत्त, मुरली दत्त पुत्र विशेश्वर दत्त, जगदीश प्रसाद पुत्र नारायण दत्त, शिवप्रसाद पुत्र विद्यादत्त व अनसूइया प्रसाद पुत्र दयाल राम शामिल हैं।

वही देवल के ग्राम प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल ने बताया कि इस समंन्ध मे छूटे हुए काश्तकारों को मुआवजा दिलवाने हेतू क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी को भी एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया था

लेकिन आज दिवस तक काश्तकारों को लो नि वि द्वारा मुआवजा नही दिया गया। जबकि इससे पूर्व भी विभाग को भी बार-बार अवगत कराया गया मगर विभाग द्वार कोई ठोस कार्यवाही नही की गयी।

अब काश्तकारों का कहना है कि विभाग द्वारा सड़क पर डामरीकरण की भी तैयारी कर दी गयी है लेकिन लोक निर्माण विभाग ने काश्तकारों को मुआवजा देना मुनासिब नही समझा जिससे कि काश्तकारो मे काफी आक्रोश फैला हुआ है उनका कहना है कि अगर हमको यथाशीघ्र खेतो का मुआवजा नही लिया गया तो हम  सड़क पर डामरीकरण नही करने देगें

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->