शादी से लौट रही बोलेरो 200 फीट गहरी खाई में गिरी, मां-बेटे सहित 5 की मौत।
चंपावत जिले में लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघधार के पास गुरुवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे बारातियों का वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक दुर्घटना में मां-बेटे सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया। शुक्रवार तड़के सभी शवों को भी रेस्क्यू कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट निवासी बबलू की बारात गुरुवार को चंपावत जिले के बालातड़ी गांव आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देर रात बाराती वापस लौट रहे थे। वापसी के काफिले में शामिल एक बोलेरो जीप (यूके 04 टीबी 2074) लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघधार के समीप देर रात करीब 2:30 बजे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक मां और उनके बेटे की भी जान गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही लोहाघाट थाना पुलिस, फायर कर्मियों और एसडीआरएफ जवानों की टीम मौके पर पहुंची। देर रात चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में वाहन में सवार पांच अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को खाई से निकालकर उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया।
उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों का इलाज लोहाघाट में जारी है। रेस्क्यू टीम ने सुबह के समय सभी मृतकों के शवों को भी खाई से सुरक्षित निकाल लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि सड़क हादसा वाहन चालक के नशे में होने के कारण हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सड़क दुर्घटना के वास्तविक कारणों की गहन जांच में जुट गई है।
इस भीषण हादसे के कारण विवाह की खुशियां क्षण भर में शोक में बदल गईं, जिससे पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।


