रामरतन पव़ांर/गढ़वाल ब्यूरो
कुन्याली गाँव का एक नौजवान नौकरी करने गया था दुबई लेकिन वहाँ समुद्र मे गया नहाने, नहाते समय डूबने से हो गयी मौत।
अपने पीछे छोड़ गया एक विधवा औरत, 3 साल व 6 माह के दो नाबालिग बच्चों को। अब किसके सहारे जियेंगा ये बेसहारा परिवार।
जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत कुन्याली गांव का रहने वाला हितपाल सिह रावत कुछ सालो से दुबई मे किसी होटल मे काम करता था ,लेकिन अनहोनी को कौन टाल सकता है किस्मत ने इस नौजवान को मौत के मुँह मे धकेल दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 31 बर्षीय हितपाल सिह 28 सितंबर को नहाने के लिए दुबई बिच पर गया, और पानी डूब कर मर गया। बड़ी मसक्कत के बाद हितपाल सिह. के मृत शरीर को हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया जहाँ इसकी अन्तेष्टी की गयी। इस हृदय विदारक घटना को सुनने के बाद उसके परिवार सहित पूरे गांव मे शोक की लहर छा गयी।
कुन्याली गांव के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिह पवांर बताते है कि हितपाल सिह के माता-पिता पहले ही स्वर्गवासी हो गये थे, वो अभी भी दुबई नौकरी करने गया था ।ऊसके विदेश नौकरी करने चले जाने से उसका परिवार बहुत खुश था । हितेन्द्र के दो नाबालिग बच्चे है जिसमे एक बच्चा 3 साल का और दूसरा बच्चा मात्र 6 माह का है इस घटना के बाद से पत्नी सोनम का रो रोकर बूरा हाल है।
इन बेसहारा परिवार के पास अब एक टूटी फूटी झोपड़ी के सिवाय और कुछ भी नही है आखिर 26 बर्ष की विधवा सोनम देवी किसके सहारे अपने इन दो नन्ही सी बच्चों का भरण-पोषण करेगी।अब सवाल इस बात का है कि क्या जिला प्रशासन इस बेसहारा विधवा की मदद करेगा।



