आगामी 17 अक्टूबर को जखोली तहसील सभागार मे होग तहसील दिवस का आयोजन

तहसील दिवस के मुद्दे,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आगामी 17 अक्टूबर को जखोली तहसील सभागार मे होग तहसील दिवस का आयोजन।

         जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में आगामी मंगलवार (17 अक्टूबर) को तहसील सभागार जखोली में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। तहसील दिवस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस द्वारा दर्ज की जाने वाली शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।

       उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम ने अवगत कराया है कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार (17 अक्टूबर) को प्रातः 11 बजे से तहसील सभागार जखोली में ’तहसील दिवस’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

    उन्होंने संबंधित क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षकों को आयोजित होने वाले तहसील दिवस से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों से निर्धारित तिथि व समय से उपस्थित होने की अपील की है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->