बधाणीताल-छेणागाड़ मोटर मार्ग को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

बधाणीताल-छेणागाड़ मोटर मार्ग
खबर शेयर करें:

 रामरतन पव़ांर/ जखोली

बधाणीताल-छेणागाड़ मोटर मार्ग को मिली प्रशासनिक स्वीकृति।


रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पवांर के अथक प्रयासों से मिली बधाणीताल-छेणागाड़ मोटर को निर्माण की स्वीकृति।


जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत बागंर की जनता लम्बे समय से पश्चिमी बागंर को जोड़ने वाली बधाणी ताल से छेड़ागाड़ मोटर मार्ग के प्रथम चरण की वित्तीय स्वीकृति प्रशासनिक स्वीकृति मिल मिल चुकी है।

लम्बे समय से बागंर की जनता इस मोटर मार्ग के निर्माण किये जाने की माँग सरकार से करती आ रही थी। आखिरकार मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बधाणीताल-छेड़ागाड़ मोटर मार्ग को 9.00 किलोमीटर की स्वीकृति मिल गयी गयी।

जानकारी के लिए बता दे कि बागंर क्षेत्र के बघाणीताल मे पर्यटन की अपार संभावनाओ को 

मध्यनजर रखते हुए देश, विदेश से आने वाले पर्यटक व चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री इसी मोटरमार्ग से बधाणी-छेणागाड़ होते हुए गुप्तकाशी, गौरीकुंड पहुँचने मे भी सहुलियत मिलेगी।

कई दशको से जखोली, बागंर क्षेत्र की जनता बधाणीताल-छेणागाड़ मिसिंग  हल्का वाहन मोटर मार्ग की माँग कर थी जिसकी आज प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। जनता की इस माँग को ध्यान मे रखते हुए क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी भी इस मोटर मार्ग बनाने की जिद्द मे अड़े रहे आखिरकार विधायक के अथक प्रयासो से इस मोटर मार्ग को प्रथम चरण की  स्वीकृति मिल ही गयी जो कि ये काम आज पूरी जखोली के लिए एतिहासिक कार्य से कम नही है।

वही भाजपा के जिलाध्यक्ष व बधाणी गाँव के निवासी महावीर सिह पवांर ने इस  बहुप्रतीक्षित माँग हेतू प्रयासरत रहे जिससे की आज इनके अथक प्रयासों से  मोटर मार्ग के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गयी उन्होंने कहा कि इस मोटर के निर्माण हेतू बांगर की समस्त जनता ने भी अपना भरपूर योगदान दिया जो कि आज सार्थक भी हो गया।

    आपको यह भी अवगत करा दे कि यह मोटर मार्ग वर्ष 2004 मे स्वीकृत हुआ था लेकिन सघन वन क्षेत्र होने के कारण इस मार्ग के निर्माण मे बाधा उत्पन्न हो रही थी पुन बर्ष 2011मे तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,2012 मे विजय बहुगुणा व 2015 मे मेले की 25वी बर्ष गाँठ पर हरीश रावत ने बधाणीताल मेले मे मोटर मार्ग निर्माण के लिए घोषणा की थी।

साथ ही जिलाध्यक्ष महावीर पवांर  ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी को मोटर मार्ग को स्वीकृति देने व दिलवाने हेतू उनका आभार एवं धन्यवाद जताया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->