हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल
ग्राम पंचायत घरड़ा मे 15 सिंतबर की सुबह भारी बारीश के चलते मुकेश सिह के आवासीय भवन की दीवार क्षतिग्रस्त।
सूचना देने के बावजूद भी तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मचारी नही गया मौके पर ।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घरड़ा मे आज से तीन दिवस पूर्व यानी 15 सिंतबर को भारी बारीश के चलते मुकेश सिह पुत्र सरोप सिह का आवासीय की एक दिवार क्षतिग्रस्त होने से भवन पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया ,जिसकी सूचना उसी दिन राजस्व उपनिरीक्षक व आपदा कन्ट्रोल रुम को भी दे दी गयी थी लेकिन आज 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मचारी/अधिकारी घरड़ा मे क्षतिग्रस्त मकान को देखने नही पहुंचे, मुकेश सिह बताते है कि मेरे परिवार चार लोग रहते है जिसमे से दो नाबालिग बच्चे भी है।
आपको बताते चले कि मुकेश सिह का कहना है कि मेरे पास और कोई दूसरा आवास भी नही है जिसमे कि मै अपने परिवार को वहाँ रख सकूं, भवन की दिवार क्षतिग्रस्त होने के बाद वो एक टीन के छप्पर मे रहने को मजबूर हैं। बारीश के चलते शौचालय व वाथरुम के पुस्ते भी धँस चुके है।
सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र बुटोला व उत्तम सिह बुटोला ने कहा कि मकान क्षतिग्रस्त होने की लिखित सूचना देने के बाद भी राजस्व उपनिरीक्षक अभी तक घटना स्थल पर नही पहुंचे जो कि बड़े खेद का विषय है, उन्होंने कहा कि क्या जब कोई बड़़ी हानि हो तो तब ही राजस्व टीम घरड़ा गांव मे पहुँचती। आखिर प्रशासन की ये घोर लापरवाही क्यो।
उन्होंने जखोली तहसील प्रशासन से यथाशीघ्र घरड़ा गाँव मे जाकर मौका मुयाना कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की माँग की।