रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शंकराचार्य अस्पताल व जिला चिकित्सालय मे जाकर मरीजों को किये फल वितरण।
कार्यकर्ताओं द्वारा इस अवसर पर रक्तदान का भी किया गया आयोजन।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आज जिला कार्यालय रूद्रप्रयाग में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर हवन कर उनके दीर्घायु होने की कामना की साथ ही मिष्ठान वितरण किया तथा जिला अस्पताल एवं शंकराचार्य अस्पताल कोटेश्वर में जाकर मरीजों को फल वितरण किया।वहीं जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि चिकित्सालय दोनो मे मिला कर कुल 20युनिट रक्त युवा मोर्चा के द्वारा दान किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष महाबीर पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, उनके नेतृत्व जी-20 बैठक की सफलता इस बात का प्रमाण है साथ ही उनके नेतृत्व जो भी निर्णय हुए है। उनके निर्णयों को सारे विश्व के नेताओं ने तारीफ की।
उन्होने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री मोदी जी जन्म दिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा जिसमें सवचछता अभियान युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान करना छूटे हुये लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने कार्य करना साथ ही पार्टी द्वारा किये जाने वाले करणीय कार्य भी करने हैं जिसमें कार्यकर्ताओ द्वारा बूथ पर प्रवास कर सगठन को मजबूत बनाने का कार्य करना है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने अस्पताल मे जाकर जरूरतमंदो को फल इत्यादि वितरण किये, व भाजपा युवा मोर्चा रुद्रप्रयाग द्वारा रक्तदान का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कपरवान जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक सुरेंद जोशी, जिला उपाध्यक्ष अरूण चमोली, कार्यक्रम सह संयोजक गम्भीर बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष कुलबीर रावत, जिला मंत्री ओमप्रकाश बहुगुणा, जिला कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रदीप राणा, भाजयुमो जिला के ब्लड डोनेट के जिला संयोजक अमित प्रदाली, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता भण्डारी, महामंत्री शीला रावत, मण्डल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी सहित सभी मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।