मानेंद्र कुमार पप्पू/ चौपता रुद्रप्रयाग।
पोखरी चोपता बंज्यूँण बैड रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग खोला गया।
मोटर मार्ग खुलने पर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही से खाद्यान्न संकट।
पोखरी चोपता रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग विगत कई दिनों से भारी चट्टान टूटने से बंद पड़ा हुआ था जिस कारण आम जनमानस को आगमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था
रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग बन्जूण बैड के पास चट्टान टूटने से रोड बाधित था, जिस संपर्क रोड के टूटने से इस क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में आम जनजीवन जन मानस को आने जाने में बड़ा संकट आ गया था खाद्यान्न, रसोई गैस, बैंक के कार्य, स्वास्थ्य सेवाएं, बाधित हो रही थी हरिद्वार ऋषिकेश से भारी माल वाहन रोडवेज बस का भी आगे न जाना व्यापारियों और यात्रियों को भी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
स्थानीय जनप्रतिनिधि त्रिलोचन प्रसाद भट्ट एवं अर्जुन नेगी के द्वारा इस रोड संबंधी समस्या को लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग के एई सतवारिया एव जेई रजत नेगी के संज्ञान में लाया गया विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र ही अतिरिक्त जेसीबी के द्वारा तीन दिनों के भारी मशक्कत के बाद आज रोड जनमानस के लिए खोल दिया गया है आम जनता का आगमन शुरू हो गया है स्थानीय क्षेत्र वासियों ने जनप्रतिनिधियों एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस सामाजिक कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि सतेराखाल चोपता भाजपा मंडल के अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रधान गोडणा राकेश रावत, कोऑपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष हिम्मत सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी, ग्राम मायकोटी के प्रधान अमित प्रदाली, क्षेत्र के मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार, दुर्गा करासी, चरण सिंह बुटोला आदि तत्पर प्रयासरत रहे