निजी वाहनों में सवारी ढोने से नाराज वाहन मालिक

डग्गामार ओर निजी वाहनों में सवारी ढोने वालों की खेर नही,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

निजी  व डग्गामार वाहनो  मे सवारी ढोने से नाराज वाहन स्वामियो ने सहायक परिवहन अधिकारी रूद्रप्रयाग व जखोली पुलिस चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।

जखोली- वासुदेव मैक्स, सूमो ट्रेकर. टैक्सी यूनियन मयाली द्वारा मे मयाली मुख्य बाजार यूनियन कार्यालय मे  अध्यक्ष हरीश पुण्डीर  की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे प्राईवेट व डग्गामार वाहनो द्वारा अवैध तरीक़े से सवारी ढोने के संमन्ध मे सभी पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की गयी।


पदाधिकारियों का कहना है कि इन प्राईवेट व डग्गामार वाहनो द्वारा सवारियो को ले जाने मे भी व्यवसायिक वाहनो मे पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है,यही ही नही सरकार को भी राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा है यूनियन का कहना है कि वाहन मालिकों/चालकों द्वारा प्राईवेट व डग्गामार वाहनो को  रोके जाने पर ये लड़ाई झगड़े पर उतारु हो जाते है।

जिस संमन्ध मे मयाली टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा  इन डग्गामार वाहनो पर रोक लगाने के बावत सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व जखोली चौकी प्रभारी को निजी वाहनो मे सवारी ढोने वाले वाहन चालको व मालिकों के खिलाफ चेकिंग अभियान व सख्त कार्यवाही किये जाने के संमन्ध मे एक ज्ञापन सौंपा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->