रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
मोरक्को मे आये विनाशकारी भूकम्प के चलते सैकड़ो लोगो ने गंवयी जान, चारो और नजर आ रहा आ है तबाही का मंजर।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मारक्को मे आये भूकंप मे मारे गये लोगो के प्रति गहरी संवेदना की व्यक्त दुःख की इस घड़ी मे हर संभव मदद करने की भी की बात।
मोरक्को मे आये भयानक भूकंप के चलते जानमाल की हुई हानि से आज पूरी दुनिया स्तब्ध है, चारो तरफ दुख ही दुख की बाते हो रही हैं।
इससे पूर्व तुर्की मे आये विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी और अब मोरक्को मे भारी हानि हुई है।भूकंप के कारण अभी तक 632 लोग जान गँवा चुके है और लगभग 329 लोगो की घायल होने की खबर मिली है। लोगो को मलमे से निकालने की बड़े स्तर पर रेस्क्यू आपरेशन जारी है।
संयुक्त राज्य भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक उत्तर अफ्रीका मे बीते 120 सालो मे आये भूकंप मे से यह सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जा रहा है। रियेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8मापी गयी है।
मारक्को मे चारो और तबाही का मंजर नजर आ रहा है।
यहां के तबाही की तस्वीरे सोशल मीडिया पर बड़े जोर शोर से वायरल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरक्को मे आये इस विनाशकारी भूकंप से जान गवाने वाले लोगो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी मे मेरी संवेदनाएं मोरक्को के उन लोगो के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, भारत इस कठिन घड़ी मे मोरक्को हर संभव सहायता देने को तैयार है।