कांग्रेस विधायक द्वारा निदेशक के साथ अभद्रता करने पर मुख्य बाजार मे विधायक की निकाली शवयात्रा

द्वाराहाट में इजनियरिग कालेज के निदेशक के साथ काग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट द्वारा की गई अभद्रता,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक द्वारा निदेशक के साथ अभद्रता करने पर मुख्य बाजार मे विधायक की निकाली शवयात्रा।

द्वाराहाट में इजनियरिग कालेज के निदेशक के साथ  काग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट द्वारा की गई अभद्रता।

द्वाराहाट में इजनियरिग कालेज के निदेशक के साथ  काग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट द्वारा की गई अभद्रता करने पर जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज़िलाध्यक्ष महाबीर सिंह पंवार जी के नेतृत्व में द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट की मुख्य बाजार में  शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया ।

     ज़िलाध्यक्ष महाबीर पंवार ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा सदन में लोकतंत्र का हवाला देकर कई बार सदन का बहिष्कार किया जाता है, जबकि उनके विधायक द्वारा अधिकारियों के साथ असंवैधानिक कार्य करवाने के लिए दबाव दिया रहा है ।

    द्वाराहाट में इजनियरिग कालेज के निदेशक के साथ वहाँ के विधायक मदन सिंह बिष्ट द्वारा जो अमर्यादित कार्य किया गया,साथ ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को भी अपशब्द प्रयोग करना,,  उसकी भारतीय जनता पार्टी घोर निन्दा करती हैऔर यही इनका असली चेहरा है।                    महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता भण्डारी ने कहा कि शराब के नशे में धुत होकर एक जन प्रतिनिधि द्वारा किसी को ऐसा डराना धमकाना,किसी के दरवाजे को पीट पीट कर उनके परिवार को डराना धमकाया जाना अमर्यादित भाषा कहना निन्दनीय है।  भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री शीला रावत ने भी इस घटना को निन्दनीय कहा।                           इस अवसर पर जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, चंद्रमोहन सेमवाल, सुनील नौटियाल, बी बी थपलियाल, सुरेन्द्र रावत, दिगम्बर रमलवाण, अरुण कपरवाण, भूपेन्द्र बिष्ट, विकास डिमरी, गौरव बिष्ट, विकास नोटियाल, दिनेश बिष्ट,, आशीष नौटियाल, भागचंद, चन्द्र मोहन, महिला मोर्चा से पार्वती गोस्वामी, शालिनी गोस्वामी, विमला गोस्वामी आदि उपस्थित रहे ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->