गुप्तकाशी में मुख्य बाजार में सब्जी दुकान वालों ने मचा रखी लूट।
एक बाजार में 2 भाव, टमाटर 300 रुपये किलो व शिमला मिर्च 160 जबकि वही गुप्तकाशी बाजार में 200 रुपये किलो टमाटर व 120 रुपये शिमला मिर्च का भाव।
व्यापार संघ की अनदेखी के कारण या उपभोकताओं के द्वारा ध्यान न देना व आवाज न उठाना ऐसे दुकान वालों को खुली लूट करने की छूट दे रहैं हैं।
टमाटर का भाव आसमान छू रहा है ये सबको पता है कि आवक कम होने से मूल्य वृद्धि हो रही पर अगस्त्यमुनि बाजार, तिलवाड़ा बाजार, ओर गुप्तकाशी बाजार में एक दुकान पर 200 रुपये किलो टमाटर व 120 रुपये किलो शिमला मिर्च व अन्य सब्जियां लगभग एक समान दाम पर मिल रही हैं।
वहीं गुप्तकाशी मुख्य बाजार टेक्सी स्टैंड के सामने लगने वाली सब्जी की दुकानों में सब्जियों का भाव आसमान छू रहा है ऐसे क्यों, किसान जो उत्पादन कर रहा है उसे कितना मिल रहा है ये किसान बता सकता है। किसान के मुनाफे ओर सब्जी को बेचने वाले के मुनाफे का अंतर में जमीन आसमान का अंतर है।
अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है एक ही बाजार में 300 रुपये किलो टमाटर और 200 रुपये किलो टमाटर होने से कितना मुनाफा वसूली हो रही है। यह टमाटर महंगा होने के नाम पर कृत्रिम महंगाई सब्जी की दुकान वालों ने कर रखी है इन पर नियंत्रण कैसे हो इसका संज्ञान व्यापार संघ गुप्तकाशी को लेना होगा।


