नाबालिग लापता/ अपहृता को पुलिस ने किया हरियाणा से सकुशल बरामद

अपहृता को पुलिस ने किया हरियाणा से सकुशल बरामद
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

नाबालिग लापता/ अपहृता को पुलिस ने किया हरियाणा से सकुशल बरामद, अपहकर्ता 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

दिनांक 26/07/2023 को वादी द्वारा थाना थराली पर आकर तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री जिसकी उम्र-17 वर्ष है स्कूल के लिए घर से निकली थी जो बाद में घर नहीं लौटी जिसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। हमारे द्वारा आतिथि तक उक्त की खोज की गयी लेकिन कोई भी लाभप्रद सूचना नही मिली।

    परिजनों द्वारा उक्त नाबालिक का संदीप कुमार पुत्र श्री बक्तवारी लाल निवासी ग्राम कौब भुलियाड़ा से फोन पर सबसे अधिक वार्ता करना बताया गया। जिसके आधार पर थाना थराली पर मु0अ0सं0 28/2023 धारा 363 भादवि बनाम संदीप पंजीकृत किया गया। 

   बमामला नाबालिक व महिला सम्बन्धी होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उ0नि0 दिनेश पंवार के नेतृत्व  में टीम गठित की गयी।

गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों कुशल सुरागरसी पतारसी से अपहृता नाबालिक को दिनांक 26/08/23 को नाथूपुर फेस 3 डीएलएफ सिटी गुड़गांव हरियाणा से सकुशल बरामद किया गया। साथ ही पूछताछ हेतु नामित संदीप पुत्र बख्तवारी लाल निवासी ग्राम कौब थाना थराली को भी हिरासत में लिया गया व थाना कर्णप्रयाग में अग्रिम कार्यवाही के लिए  दाखिल किया गया।


पुलिस टीम

1- उ0नि0  दिनेश सिंह पंवार 

2-  हे0कां0 दिगम्बर 

3- का0 मनबीर 

4-  पीआरडी हेमा

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->