रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो।
नरेन्द्रनगर मे स्थित ताज होटल मे कार्यरत एसटीपी प्लान मे कंरट लगने से एक 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत।
विद्युत प्लांट मे सुरक्षा के नही थे कोई ठोस उपाय, अगर उपाय होते तो बच सकती थी नौजवान की जान।
नरेन्द्रनगर- पौड़ी गढवाल के अन्तर्गत यमकेश्वर ब्लाक का रहने वाला नाद तल्ला निवासी रुपेश चौहान पुत्र वीर सिह उम्र 20 साल जनपद टिहरी के नरेन्द्रनगर मे स्थित ताज होटल मे काफी लम्बे समय से काम करता था,लेकिन अनहोनी को कौन टाल सकता है।
बीते सोमवार को युवक रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर गया,ग्राम प्रधान गीता चौहान के कहने के मुताबिक युवक की ड्यूटी होटल के एसटी पी प्लांट मे थी ,प्लांट मे विद्युत सुरक्षा के ठोस उपाय न होने के कारण यह नवयुवक कंरट की चपेट मे आ गया और घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी।सुबह रूपेश चौहान के मृत शरीर को त्रृषिकेश एम्स अस्पताल लाया गया जहा उसका पोस्टमार्टम किराया गया गया।
तत्पश्चात युवक शव पोस्टमार्टम के बाद गाँव लाया गया ,जैसे ही युवक का मृत शरीर गाँव लाया गया वैसे ही उसके परिजन फूट फूट कर रोने लगे।युवक के पिता व्यासी मे स्थित एक एडवेंचर कम्पनी मे ड्राइवर की नौकरी करते है,रुपेश ने तीन साल पूर्व राजकीय इंटर कालेज गैंडाखाल से इटंर की परीक्षा पास की थी।


