श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तरसाली गदेरे के पास एक गाड़ी भूस्खलन की चपेट में।
श्री केदारनाथ मोटर मार्ग पर तरसाली के पास भूस्खलन में मिला गाड़ी का मलबा।
कल शाम पांच बजे के करीब सड़क पर भारी भूस्खलन के चलते 60 मीटर हिस्सा हो गया था वासआउट।
पुलिस प्रशासन व अर्धसैनिक बलों के साथ साथ सड़क मार्ग को खोलने पर लगा प्रशासन।
कल शाम पांच बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई थी। भारी बारिश व अधिक मलबा होने के कारण इस स्थान पर लगातार रेस्क्यू किया जा रहा था जिसमें की अभीतक एक गाड़ी का मलबा मिला है।


