रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
चोरी की घटना में संलिप्त विधि विवादित किशोर को पुलिस ने लिया संरक्षण मे।
30 जुलाई को थाना बडकोट पर बडकोट निवासी श्री भगवती प्रसाद बिजल्वाण तहरीर पर गैस सिलेण्डर चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था, पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 07 घण्टे के अन्दर चोरी का अनावरण कर मुख्य अभियुक्त आकाश पुत्र दर्शन लाल निवासी भौंती चौकी नौगांव थाना पुरोला,उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
अभियुक्त से चोरी किया गया गैस सिलेण्डर व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 को बरामद कर लिया गया था। पूछताछ में अन्य युवक का नाम सामने आया था, आज 31.07.2023 को पुलिस द्वारा प्रकाश में आये उक्त विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम
1-ASI देवेंद्र तोमर
2-HC सुरेश थपलियाल