उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी के पुलिस चौकी मे तैनात पुलिस जवान की पहाड़ी से पत्थर गिरने से दर्दनाक मौत।

उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी के पुलिस चौकी मे तैनात पुलिस जवान की पहाड़ी से पत्थर गिरने से दर्दनाक मौत,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली

उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी के पुलिस चौकी मे तैनात पुलिस जवान की पहाड़ी से पत्थर गिरने से दर्दनाक मौत।

दुखद समाचार-बरसाती सीजन के चलते जगह-जगह पहाड़ियों से  चट्टानों का टूटना व ऊपर से मलमा आने का सिलसिला जारी है। आपको बता दे कि जनपद उत्तकाशी के स्यानाचट्टी पुलिस चौकी मे तैनात  पुलिस का जवान चमन सिंह सिह तोमर डाबरकोट मेहमराही होमगार्ड के साथ अपनी दैनिक ड्यूटी यातायात व्यवस्था मे तैनात थे कि भारी बारिश के चलते अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने गिरने लगे, जिसकी चपेट मे ड्यूटी कर रहे पुलिस का जवान चमन सिह तोमर पुत्र रतनसिह तोमर आ गये, गम्भीर रुप से घायल जवान को आननफानन मे इलाज हेतू को सीएचसी बड़कोट लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दे कि चमन सिह तोमर स्व० रतन सिह तोमर जो कि देहरादून के ग्राम बानसू थाना व तहसील कालसी के रहने वाले थे, और बर्ष 2002 मे पुलिस मे आरक्षी के पद पर भर्ती हुये थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->