क्षेत्रपंचायत बैठक मे नेता प्रतिपक्ष ने सर्वसम्मति से सदन पटल पर रखे प्रमुख मुद्दे

विकासखण्ड जखोली सभागार मे की क्षेत्रपंचायत बैठक मे नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र भण्डारी द्वारा सदन पटल पर रखे प्रमुख मुद्दे,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

क्षेत्रपंचायत बैठक मे नेता प्रतिपक्ष ने सर्वसम्मति से सदन पटल पर रखे प्रमुख मुद्दे।

आप भी पढ़़े क्या क्या है ये जनहित के प्रमुख मुद्दे।

विकासखण्ड जखोली सभागार मे  की क्षेत्रपंचायत  बैठक मे. ललूड़ी के क्षेत्रपंचायत व नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र भण्डारी द्वारा सर्वसम्मति से सदन पटल पर निम्नलिखित प्रमुख मुद्दे रखे गये, जिसमे -

1.. राजकीय महाविद्यालय में एम.ए. में हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास,अर्थशास्त्र विषय खोलकर महाविद्यालय को P.G.महाविद्यालय का दर्जा दिया जाय।

2..क्षेत्र में बाहरी फेरीवालों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाय।

3 स्थानीय मेलों में ब्यापार करने व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने हेतु स्थानीय ब्यापारियों व कलाकारों को प्राथमिकता दी जाय।

3..यात्रा मार्ग पर पड़ने वाला स्थानीय बाजार चिरबटिया,फतेडु व आमकोटी में स्थायी सफाईकर्मी की नियुक्ति व जैविक शौचालय की व्यवस्था की जाय।

4.. राजकीय पॉलीटेक्निक जखोली में इलेक्ट्रिकल ट्रेड खोला जाय।

5..क्षेत्र के एकमात्र संस्थान चिरबटिया I.T.I. में भवन निर्माण किया जाय।

6...सभी राशनकार्ड धारकों की जांच कर अपात्र व्यक्तियों को हटाकर पात्र व्यक्तियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की श्रेणी में लाया जाय।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड का कोटा बढाया जाय।

7.…जखोली तहसील में कम से कम 1 दिन रजिस्ट्रार के  बैठने की व्यवस्था की जाय।

8..राजकीय अस्पताल जखोली से किसी भी कर्मी की ड्यूटी केदारनाथ  न लगायी जाय।

क्योंकि इससे एक बहुत बड़ा इलाका प्रभावित होता है।

9.. प्राथमिक विद्यालय जाखणी में खतरे की आशंका बने चीड़ के पेड़ों का शीघ्र काटने की प्रक्रिया की जाय।

10.. सभी डामरीकृत सड़कों के किनारे नाली व्यवस्था सुचारू1 की जाय।

जिससे सड़क को नुकसान न हो।

11.. अथिति शिक्षकों के भुगतान के सम्बंध में नेता प्रतिपक्ष ने मुद्दे उठाए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->