केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुई मारपीट की घटना निंदनीय।
श्री केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर घोड़ा खच्चर संचालकों द्वारा की गई मारपीट के वीडियो वायरल होने पर जनप्रतिनिधियों ओर आम आदमी से रुद्रप्रयाग पुलिस की अपील।
कुछ दिनों पूर्व श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं के साथ हुई मारपीट की घटना के सम्बन्ध में वायरल हो रहे वीडियो के सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार ने अपील करते हुए सभी से आग्रह किया कि इस प्रकार की घटना निन्दनीय है, इसकी सभी लोग अपने स्तर से निन्दा करें। ऐसे घटनाक्रम से हमारे उत्तराखण्ड राज्य की छवि खराब हुई है।
आप सभी लोगों का सहयोग प्रशासन के लिए अपेक्षित है। यहां की संस्कृति और संस्कार ऐसे नहीं हैं, जैसा इस घटनाक्रम में हुआ है। इस प्रकार के घटनाक्रम की किसी भी स्तर पर पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है।


