हॉट मिक्स प्लांट में हुयी चोरी के आरोपी को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने चोरी के शत-प्रतिशत माल सहित कुछ ही घण्टों के भीतर किया गिरफ्तार

हॉट मिक्स प्लांट में हुयी चोरी के आरोपी को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने चोरी के शत-प्रतिशत माल सहित कुछ ही घण्टों के भीतर किया गिरफ्तार
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

हॉट मिक्स  प्लांट में हुयी चोरी के आरोपी को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने चोरी के शत-प्रतिशत माल सहित कुछ ही घण्टों के भीतर किया गिरफ्तार।

मामले के सफल निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली  द्वारा पुलिस टीम को 2500/-रू0 नकद पुरस्कार देने की घोषणा।

चमोली -दिनांक 27.06.2023 को वादी आदित्य गोयल पुत्र श्री दिनेश गोयल निवासी शिमला बाईपास रोड़ देहरादून द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर आकर तहरीर दी गयी की दिनांक 26-27.06.23 की रात्रि को पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग में सेमीग्वाड़ के पास लगे उनके हॉट मिक्स प्लांट साइट से अज्ञात चोरों द्वारा एक एमरोन बैटरी सफेद रंग, एक काला जैक, 06 पीस गाटर (200 एम0एम0) के दो बैग लोहे के नट बोल्ट, क्रैश बैरियर के लगभग 55 पोस्ट, लोहे का एक ड्रम पुल्ली चोरी कर लिये है व जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रूपये है। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0- 30/23 धारा-379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

          पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा उक्त मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार सैनी  के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग श्री बृजमोहन राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 28.06.23 को नगरासू क्षेत्र से अभियुक्त अमन नेगी पुत्र धीरेन्द्र नेगी निवासी ग्राम पलेठी थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र 21 वर्ष को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल सहित एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन संख्या UK-11-CA-1307 महिन्द्रा पीकप सहित गिरफ्तार किया गया। जिसे वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

          मामले के त्वरित व सफल निस्तारण हेतु पुलिस टीम के उत्साहबर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा 2500/- रू0 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी। 


नाम पता अभियुक्त-


अमन नेगी पुत्र धीरेन्द्र नेगी निवासी ग्राम पलेठी थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र 21 वर्ष। 

बरामद माल-

एक एमरोन बैटरी सफेद रंग, एक काला जैक, 06 पीस गाटर(200एम0एम0) के दो बैग लोहे के नट बोल्ट, क्रैश बैरियर के लगभग 55 पोस्ट, लोहे का एक ड्रम पुल्ली।


पुलिस टीम-


1. श्री बृजमोहन राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग ।

2. व0उ0नि0 देवेन्द्र पन्त कोतवाली कर्णप्रयाग ।

3. उ0नि0 सुधा बिष्ट चौकी प्रभारी नौटी कोतवाली कर्णप्रयाग ।

4. हे0का0 भगत कोतवाली कर्णप्रयाग ।

5. हे0का0 रामलाल कोतवाली कर्णप्रयाग ।

6. का0 चालक शोभन सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->